नन्द पूछेगी डिज़ाइनर का नाम !जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण के बैकलेस ब्लाउज
Hindi

नन्द पूछेगी डिज़ाइनर का नाम !जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण के बैकलेस ब्लाउज

ब्लैक बैकलेस ब्लाउज
Hindi

ब्लैक बैकलेस ब्लाउज

दीपिका ने ज़री के काम की साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज पहना है। हैवी इयरिंग के साथ उन्होंने जूड़ा बनाया है जिसमें उनका लुक शानदार लग रहा है।


 

Image credits: our own
बटरफ्लाई बैकलेस
Hindi

बटरफ्लाई बैकलेस

अगर आप शादी में ट्रेडिशनल के साथ थोड़ी ग्लैमरस भी लगना चाहती हैं तो दीपिका के बटरफ्लाई बैकलेस ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। यकीन जानिए हर आदमी आपकी तारीफ करेगा।

 

Image credits: our own
रिबन ब्लाउज
Hindi

रिबन ब्लाउज

व्हाइट कलर की साड़ी पर दीपिका ने रिबन वाला ब्लाउज पहना है जिसमें ऊपर और नीचे बांधने के लिए रिबन डोरी है। कानों में ब्लैक और व्हाइट स्टोन इयररिंग डालकर दीपिका ग्रेसफुल लग रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

सिंगल हुक ब्लाउज

व्हाइट शिमर साड़ी पर दीपिका ने सिंगल हुक ब्लाउज पहना है जिसमें वह काफी सेक्सी लग रही है।  इस स्टाइल को रीक्रिएट करके आप महफिल की जान बन जाएंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

वी शेप बैकलेस

दीपिका ने रेड फ्लोरल साड़ी पर सी शॉप का बैकलेस ब्लाउज पहना है। स्टोन का लेयर झुमका और जूड़े में गजरा लगाकर वह एकदम भारतीय नारी लग रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

सिंपल बैकलेस

अगर आप बैकलेस लुक में सिंपलीसिटी चाहती हैं तो इस ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं। दीपिका ने ऊंचा जुड़ा बनाया है और साथ में ड्रॉप इयररिंग कैरी किया है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही है।


 

Image credits: our own
Hindi

डोरी ब्लाउज

दीपिका ने वी शेप के साथ डोरी ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप थोड़ा सा एक्स्पोज़र चाहती हैं तो ऊंचा जुड़ा बनाएं इससे आपका ब्लाउज डिजाइन साफ नजर आएगा।

 

Image credits: our own
Hindi

डबल डोरी ब्लाउज

डबल डोरी ब्लाउज में लटकन  शानदार हो  तो उसका लुक बेहतरीन हो जाता है । नंद की शादी में अगर आप इस तरह का डिजाइन रीक्रिएट कराती हैं तो सब आपसे डिजाइनर का नाम पूछेंगे।

Image credits: our own

कौन हैं अनंत अम्बानी की Fashionista सास ! फैशन सेन्स के लिए हैं फेमस

1 करोड़ के कप से 40 लाख की साड़ी तक,ये हैं Nita Ambani के रॉयल शौक

7 साल तक मां बनने के लिए तरसी थी Nita Ambani,IVF बेबी हैं ईशा-आकाश

पिता की नेट वर्थ 755 करोड़ ! राधिका रियल स्टेट में थीं सेल्स मैनेजर