Glowing Skin के लिए चुराएं भाभी 2, Tripti Dimri का Skin Care Formula
Image credits: our own
स्किन का खास ख्याल रखती हैं Tripti Dimri
तृप्ति डिमरी एनिमल मूवी से रातों-रात नेशनल क्रश बन गई। तृप्ति बहुत सुंदर है लेकिन अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए वह स्किन का खास ख्याल रखती हैं।
Image credits: our own
क्लीनजिंग करती है तृप्ति (Cleansing)
तृप्ति की Skin बहुत Glow करती है और इसके लिए वह रात में सोने से पहले तृप्ति अपनी स्क्रीन कि क्लींजिंग करती हैं जिससे उनकी Skin दिन भर की गंदगी से साफ हो जाती है।
Image credits: our own
हाइड्रेटिंग मास्क लगाती है तृप्ति (Hydrate Mask)
तृप्ति के हैंडबैग में हमेशा एक हाइड्रेटिंग मास्क रहता है। वह अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए हाइड्रेट मास्क इस्तेमाल करती हैं। हाइड्रेट मास्क Skin की नमी को बनाए रखता है।
Image credits: our own
विटामिन सी सिरम (Vitamin C Syrum)
तृप्ति अपनी स्किन को सन रेज़ से बचने के लिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं साथ ही Vitamin C Syrum का भी यूज़ करती हैं। इन दोनों के इस्तेमाल से स्किन रूखी नहीं होती है।
Image credits: our own
मॉइश्चराइजर (Moisturiser)
तृप्ति के अनुसार उनकी स्किन काफी सेंसिटिव है इसलिए वह क्लिनिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं जो बिल्कुल भी ऑयली नहीं होता है।
Image credits: our own
सनस्क्रीन (Sunscreen)
घर से निकलने से पहले तृप्ति सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। बारिश हो या गर्मी वह बिना एसपीएस लगाएं घर के बाहर नहीं निकलती। इससे उनकी त्वचा की सुरक्षा होती है।
Image credits: our own
पानी खूब पीती है तृप्ति (Water Intake)
त्वचा और सेहत दोनों के लिए पानी किसी वरदान से काम नहीं है । तृप्ति अपने शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए हर रोज ढेर सारा पानी पीते हैं जिससे उनकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है।