Lifestyle

World Laughter Day 2024: एक नहीं ज्यादा हंसने के कई फायदे,जानें यहां

Image credits: our own

5 मई को  World Laughter Day

5 मई यानी आज वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जा रहा है। बिजी लाइफस्टाइल और काम के स्ट्रेस में लोग हंसना भूल गए हैं। ऐसे में जी खोलकर हंसने से मन तो खुश होता है साथ में सेहत भी सही रहती है।

Image credits: our own

हंसने से सेहत को लाभ

अगर आप भी हंसना पसंद नहीं करते हैं तो अब से शुरू कर दें,ऐसे करने से मेंटर स्ट्रेस से लेकर गंभीर बीमारियां भी आपके आसपास आने से डरेंगी तो आपको मुस्कुराने के फायदे बताते हैं।
 

Image credits: our own

हंसने से ब्लड सर्कुलेशन रहता है सही

अक्सर जो लोग जी खोलकर हंसनते हैं। उनके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहते है। इससे शरीरभर में ऑक्जीसन पहुंचता है साथ ही हार्ट पंपिंग रेट भी सही रहता है।

Image credits: our own

ज्यादा हंसना अच्छी नींद में मददगार

ज्यादा हंसने से शरीर में मोलाटोनिन नाम का हार्मोन ज्यादा बनने लगता है। जिसका सीधे कनेक्शन नींद से होता है। ऐसे में अगर नींद की परेशानी से जूझ रहे हैं तो हंसने की डाल लेनी चाहिए।

Image credits: our own

खूबसूरती निखारता है ज्यादा हंसना

जानकर हैरानी होगी लेकिन लंबे वक्त खूबसूरत और जवां दिखना है तो हंसना चाहिए। इससे चेहरे के मांसपेशियां में खिंचाव होता है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छे होता है। जिससे चेहरा यंग दिखता है।
 

Image credits: our own

हंसने से बेहतर होती है ऑक्सीजन सप्लाई

जब भी हम जोर से हंसते या मुस्कुराते हैं तो ऑक्सीजन तेजी से शरीरे से निकलता है,ये गहरी सांस लेने में मदद करता है और शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई को बेहतर बनाता है।

Image credits: our own

हंसने से मिलती है पॉजिटिव एनर्जी

गर,हमेशा वर्कलोड,स्ट्रेस से घिरे रहते हैं तो आपको खुद के लिए वक्त निकालकर जरूर मुस्कुराना चाहिए ऐसा करने से आप पॉजिटिविटी से घिरे रहेंगे।

Image credits: our own
Find Next One