विंटर वेडिंग में लगेंगी कमसिन कली, पहनें Shilpa Shetty की 9 साड़ी
lifestyle Dec 10 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
प्लेन साड़ी
इन दिनों प्लेन साड़ी ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट प्लेन साड़ी को कंट्रास्ट में सिल्वर मिरर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर फैशननिस्टा लग सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
व्हाइट-एंड ब्लैक प्रिंटेड पैटर्न साड़ी
आजकल व्हाइट-एंड ब्लैक प्रिंटेड पैटर्न साड़ी भी खूब पसंद की जा रही है। आप कंट्रास्ट कलर ब्लाउज और बेल्ट के साथ इसे वियर करें। ग्लॉसाी मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
पिंक कॉटन प्रिंटेड साड़ी को शिल्पा ने डिजाइनर तरह से पहना है। अगर आप रिवीलिंग आउटफिट पसंद करती हैं। तो इस साड़ी को ऑप्शन बनाएं। आप चोकर नेकलेस और मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Getty
Hindi
प्री स्टिच्ड साड़ी
साड़ी पहनने का शौक है लेकिन पहननी नहीं आती तो ऐसे में आप शिल्पा की तरह प्री स्टिच्ड साड़ी पहनें। मैचिंग ब्लाउज और बेल्ट संग पल्लू को पेयर करें। जिसमें आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: Getty
Hindi
जरदोजी वर्क साड़ी
वेडिंग फंक्शन के लिए आप शिल्पा शेट्टी के लिए हैवी जरदोजी वर्क साड़ी को प्लेन सॉटिन ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस,बैंग्लस,स्लेंग बैक लिया हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ी की कई रेंज आपको मिल जाएंगी। अगर आप सेसी लुक चाहती हैं तो शिल्पा की तरह प्रिंटेड साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहनें। आप इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
मेरिड हो या फिर अनमैरिड सभी पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी खिलती है। आप भी एक्ट्रेस की तरह स्लीव ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ इसे पेयर करें। साड़ी लाइट है लिपस्टिक डार्क चुनें।
Image credits: Getty
Hindi
जॉर्जट साड़ी
शिल्पा ने ग्रे कलर और पिंक बॉर्डर की जॉर्जेट साड़ी पहनी हैं। उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया। आप भी ऐसी साड़ी को हाफ स्लीव ब्लाउज संग शादी-फंक्शन में पहन सकती हैं।