Lifestyle

लहंगा हो या साड़ी,दोनों के साथ खिलेंगे,Mouni Roy के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

डिजाइनर ब्लाउज

व्हाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने वुलेन कढ़ाई का डिजाइनर ब्लाउज चुना है। जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई करें। लुक के साथ ज्वेलरी और मेकअप दोनों मिनिमल रखें। 

Image credits: insta

कढ़ाईदार ब्लाउज

सिंपल साड़ी के साथ आप मौनी का मल्टीकलर ब्लाउज ट्राई करें। ये साड़ी को ग्लैमरस लुक देता है। आप ऑनलाइन और मार्केट से ऐसा ब्लाउज आराम से खरीद सकती हैं। अटायर के साथ मेकअप सिंपल रखें। 

Image credits: insta

टर्टलनेक ब्लाउज

टर्टलनेक ब्लाउज साड़ी के साथ जंचते हैं। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड टर्टल नेक ब्लाउज को व्हाइट साड़ी संग पेयर किया है। पफी स्लीव ब्लाउज को स्टाइलिश बना रही हैं। 

Image credits: insta

चिकनी करी ब्लाउज

चिकनकरी ब्लाउज डिजाइन दिनों ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन पर फ्लावर डिजाइन है। वह लेयर्ड स्लीव ब्लाउज को स्टाइलिश बना रही हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: insta

टू स्ट्रिप ब्लाउज

मौनी रॉय शिमरी साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने ट्र स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज के साथ अटायर को कंप्लीट किया है। आप भी इस डिजाइन का ब्लाउज साड़ी-लहंगे दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

वन स्ट्रिप ब्लाउज

स्वीटनेक प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज आउटफिट को सेक्सी लुक देते हैं। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

आपकी अलमारी में ब्रालेट ब्लाउज भी होना चाहिए। ये साड़ी और लहंगे दोनों के साथ जंचते है। मौनी ने नो ज्वेलरी लुक चुना है जो आउटफिट को ग्लैमरस बना रहा है। आप भी ये लुक ट्राई करें। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

इन दिनों सिंपल साड़ी संग हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनने का ट्रेंड है। आप मौनी रॉय के ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ये दिखने में हैवी लुक देने के साथ क्लासी लगते हैं। 

Image credits: insta

क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन

आपके वॉर्डरोब में क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन जरुर होना चाहिए। इसे आप साड़ी और पैंट दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। मौनी ने प्रिंटेड ब्लाउज चुना है। आप सिंपल डिजाइन भी चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

सर्दियों में बाल हो जाते हैं रूखे ! फॉलो करें ये टिप्स,चमकेंगे बाल

पतिदेव बरासएंगे प्यार, जब पहनेंगी Katrina Kaif के डिजाइनर आउटफिट

सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश- कॉपी करें दीपिका पादुकोण का स्टाइल

सर्दी में लगेगा गर्मी का तड़का- जब पहनेंगी समांथा प्रभु की साड़ियां