पतिदेव बरासएंगे प्यार, जब पहनेंगी Katrina Kaif के डिजाइनर आउटफिट
lifestyle Dec 10 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
प्लाजो सेट
शादी के बाद आप ससुराल में शरारा सेट को ऑप्शन बना सकती हैं। ये दिखने में सुंदर लगने के साथ हैवी भी नहीं होते। कटरीना की तरह लाइटवेट इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शरारा सेट
अगर आप शरारा पहनना पसंद करती हैं तो ससुराल में कटरीना की तरह शरारा सेट चुने। मार्केट में 500-700 के अंदर ऐसे सेट मिल जाएंगे। मिनिमल मेकअप संग ये खूब खिलेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
अनारकली सूट
व्हाइट नेट अनारकली सूट में कटरीना कमाल लग रही हैं। अनारकली सूट एथनिक वाइब्स देते है। अगर आप लूज आउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो इस सूट को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
डिजाइनर सूट
शादी के बाद घर में कई फंक्शन होते हैं। उसके लिए आप कटरीना के डिजाइनर सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने लॉन्ग सूट को दुपट्टे से डिफरेंट टच दिया है तो क्लासी लग रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
कॉटन सूट
नई दुल्हन पर डार्क कलर फबते हैं। आप भी कटरीना की तरह कढ़ाईदार सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। ये छोटे-मोटे फंक्शन में भी आप पर खिलेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
धोती पठानी सूट
कटरीना ने रेड लॉन्ग कुर्ती को पठानी धोती संग पेयर किया है। अगर मॉर्डन लुक चाहिए तो ये सूट परफेक्ट है। आप ऐसे सूट डिजाइन करा सकती हैं। इसके साथ दुपट्टे की जरुरत नहीं पड़ती।
Image credits: Getty
Hindi
फुल लेंथ सूट
जॉर्जट फुल लेंथ सूट भी आप ससुराल में कैरी कर सकती हैं। ये ज्यादा हैवी नहीं होते हैं। लाइट मेकअप और मिनिमल ्ज्वेलरी संग आप इसे रिक्रिएट करें।