सर्दियों में बाल हो जाते हैं रूखे ! फॉलो करें ये टिप्स,चमकेंगे बाल
Image credits: our own
एलोवेरा जूस
एलोवेरा का रस निकालकर बालों पर मसाज करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। शैंपू के बजाय अगर आप नहाते समय यह कार्य कर रहे हैं तो बाल मुलायम होंगे और रूसी भी गायब हो जाएगी।
Image credits: our own
दही
दही बालों के लिए पोषण का कार्य करता है दही, दही में चिकनापन होता है जो बालों के रूखेपन को दूर करता है और बाल मुलायम बनते हैं।
Image credits: our own
मेथी का दाना
मेथी का दाना भिगा कर रख दे और पीसकर लेप तैयार करें। इस लेप को बालों में 15 मिनट के लिए लगा ले। हफ्ते में दो बार ऐसा करें बाल रेशम की तरह मुलायम होंगे।
Image credits: our own
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी
टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी का घोल बना ले और बालों पर 20 मिनट के लिए लगा ले। हफ्ते में ऐसा दो बार करें फर्क साफ दिखेगा।
Image credits: our own
नारियल तेल
नारियल तेल से हर रोज बालों में मसाज करें अगर हर रोज नहीं कर सकते हैं तो एक दिन के नागे से करें और सुबह उठकर बालों को धो ले। रूसी भी गायब होगी और बाल मुलायम भी हो जाएंगे।