Lifestyle
एलोवेरा का रस निकालकर बालों पर मसाज करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। शैंपू के बजाय अगर आप नहाते समय यह कार्य कर रहे हैं तो बाल मुलायम होंगे और रूसी भी गायब हो जाएगी।
दही बालों के लिए पोषण का कार्य करता है दही, दही में चिकनापन होता है जो बालों के रूखेपन को दूर करता है और बाल मुलायम बनते हैं।
मेथी का दाना भिगा कर रख दे और पीसकर लेप तैयार करें। इस लेप को बालों में 15 मिनट के लिए लगा ले। हफ्ते में दो बार ऐसा करें बाल रेशम की तरह मुलायम होंगे।
टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी का घोल बना ले और बालों पर 20 मिनट के लिए लगा ले। हफ्ते में ऐसा दो बार करें फर्क साफ दिखेगा।
नारियल तेल से हर रोज बालों में मसाज करें अगर हर रोज नहीं कर सकते हैं तो एक दिन के नागे से करें और सुबह उठकर बालों को धो ले। रूसी भी गायब होगी और बाल मुलायम भी हो जाएंगे।