Lifestyle

लड़के वाले करेंगे झट मंगनी पट ब्याह, पहने अंकिता लोखंडे की 8 साड़ी

Image credits: Instagram

रेडी टू वियर साड़ी

अंकिता ने यहां सिक्विन काम की रेडी टू वियर साड़ी पहनी है। मिनिमल मेकअप, ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट शिफॉन साड़ी

महफिल में अलग नजर आना चाहती हैं तो अंकिता की व्हाइट एंब्रायडर्ड शिफॉन साड़ी को वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।अंकिता ने पर्पल ज्वेलरी कैरी किया है,आप सिल्वर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ब्लैक फ्लोरल साड़ी

वर्किंग वुमन के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। अंकिता ने हैवी ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है। मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी

ग्रीन  ऑर्गेनसा साड़ी का बॉर्डर गोल्डन और नेवी ब्लू है। न्यूड मेकअप और खुले बाल से अंकिता ने लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram

बंधेज साड़ी

न्यूली मैरिड लड़कियों के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।  अंकिता ने ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी रोजी मेकअप और बालों में गजरे से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मस्टर्ड बनारसी साड़ी

मस्टर्ड बनारसी साड़ी के साथ अंकिता ने गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी पहना है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram

फ्लोरल साड़ी

गर्मी में कूल  नजर आना चाहती हैं तो अंकिता की यह फ्लोरल साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

किंग खान का साया है ये लड़की, रईसी में सारा,जान्हवी को देती है टक्कर

'तरस' आइटम गर्ल Sharvari के 7 साड़ी लुक देख दिल में होगा कुछ-कुछ

1000 करोड़ की मूवी , 100 करोड़ फीस , प्राइवेट जेट से घूमते हैं महेश बाबू

Anant Ambani की प्री वेडिंग में बवाल काटेंगी शकीरा, जानें फीस