महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के अमीर स्टार में से एक हैं।उनकी हिट फिल्मो की फेहरिस्त लम्बी है।इसी के साथ महेश ने पैसे भी खूब कमाए हैं।
महेश बाबू रियल लाइफ में लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। चलिए जानते हैं महेश बाबू के आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियों समेत उनके नेट वर्थ के बारे में।
महेश बाबू की गिनती साउथ सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। वो एक फिल्म का 100 करोड़ रूपये लेते हैं।
महेश बाबू का हैदराबाद के जुबली हिल्स में 40 करोड़ का बंगला है। इसके आलावा उनका एक बंगला बंगलौर में भी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू की नेट वर्थ 300 करोड़ रूपये हैं। उनकी ज्यादार कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है ।
महेश बाबू के पास टोयोटा लैंड क्रूजर V8, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450, ऑडी ए8एल जैसी कई गाड़ियां हैं।
महेश बाबू के पास खुद का प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 50 करोड़ से ज़्यादा है। महेश बाबू एसएस राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म करने जा रहे हैं।
Anant Ambani की प्री वेडिंग में बवाल काटेंगी शकीरा, जानें फीस
चांद भी देख कर शर्मा जाएगा ,जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 8 लहंगे
बस 4 स्टेप में चमकेगी स्किन ,अनमोल है तृप्ति डिमरी का स्किन केयर रूटीन
बूढ़ी कहकर चिढ़ाते थे, मोटापे से चिढ़ खाकर महिला ने किया 50 KG वेट लॉस