1000 करोड़ की मूवी , 100 करोड़ फीस , प्राइवेट जेट से घूमते हैं महेश बाबू
Hindi

1000 करोड़ की मूवी , 100 करोड़ फीस , प्राइवेट जेट से घूमते हैं महेश बाबू

साउथ इंडस्ट्री के अमीर स्टार है महेश बाबू
Hindi

साउथ इंडस्ट्री के अमीर स्टार है महेश बाबू

महेश बाबू  साउथ इंडस्ट्री के अमीर स्टार में से एक हैं।उनकी हिट फिल्मो की फेहरिस्त लम्बी है।इसी के साथ महेश ने पैसे भी खूब कमाए हैं।

Image credits: Instagram
आलिशान ज़िंदगी जीते हैं महेश बाबू
Hindi

आलिशान ज़िंदगी जीते हैं महेश बाबू

महेश बाबू रियल लाइफ में लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। चलिए जानते हैं महेश बाबू के आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियों समेत उनके नेट वर्थ  के बारे में।

Image credits: Instagram
साऊथ के सबसे महंगे स्टार हैं महेश बाबू
Hindi

साऊथ के सबसे महंगे स्टार हैं महेश बाबू

महेश बाबू की गिनती साउथ सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है।  वो एक फिल्म का 100 करोड़ रूपये लेते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करोड़ों के घर हैं महेश बाबू के पास

महेश बाबू का हैदराबाद के जुबली हिल्स में 40 करोड़ का बंगला है। इसके आलावा उनका एक बंगला बंगलौर में भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

महेश बाबू की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू  की नेट वर्थ 300 करोड़ रूपये हैं। उनकी ज्यादार कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है ।

Image credits: Instagram
Hindi

महेश बाबू का कार कलेक्शन

महेश बाबू  के पास टोयोटा लैंड क्रूजर V8, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450, ऑडी ए8एल जैसी कई गाड़ियां हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्राइवेट जेट

महेश बाबू के पास खुद का प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 50 करोड़ से ज़्यादा है। महेश बाबू एसएस राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म करने जा रहे हैं। 

Image credits: Instagram

Anant Ambani की प्री वेडिंग में बवाल काटेंगी शकीरा, जानें फीस

चांद भी देख कर शर्मा जाएगा ,जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 8 लहंगे

बस 4 स्टेप में चमकेगी स्किन ,अनमोल है तृप्ति डिमरी का स्किन केयर रूटीन

बूढ़ी कहकर चिढ़ाते थे, मोटापे से चिढ़ खाकर महिला ने किया 50 KG वेट लॉस