किंग खान का साया है ये लड़की, रईसी में सारा,जान्हवी को देती है टक्कर
lifestyle May 27 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Instagram
Hindi
शाहरुख के हर काम में मदद करती हैं पूजा दादलानी
शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे रईस एक्टर है। फिल्मों के अलावा पूरी दुनिया में उनका बिजनेस भी फैला हुआ है। उनके सभी काम में मदद करती हैं शाहरुख की मैनेजर पूजा दादलानी।
Image credits: Instagram
Hindi
12 साल से पूजा शाहरुख के साथ है
पूजा और शाहरुख का साथ 12 साल पुराना है। पूजा ने मास कम्युनिकेशन किया है और शाहरुख खान की मैनेजर हैं जो उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में उनका साथ निभाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
शाहरुख खान की फैमिली मेंबर है पूजा दादलानी
पूजा की सिर्फ शाहरुख से ही नहीं बल्कि गौरी और तीनों बच्चों से भी बहुत अच्छी ट्यूनिंग है। कह सकते हैं की पूजा शाहरुख की फैमिली मेंबर है।
Image credits: Instagram
Hindi
50 करोड़ है पूजा की नेटवर्थ
पूजा दादलानी की नेट वर्थ किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उनकी सालाना नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए है।
Image credits: Instagram
Hindi
करोड़ों में मिलती है पूजा को तनख्वाह
पूजा की महीने की सैलरी करोड़ों में है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख़ पूजा को दो करोड़ रूपये तनख्वाह देते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोरी ने डिजाइन किया है पूजा का घर
आपको बता दें की पूजा का घर काफी लग्ज़ीरियस और खूबसूरत है जिसे गौरी खान ने डिज़ाइन किया है।