कॉपर और गोल्डन प्रिंट मटैलिक साड़ी पार्टीवियर लुक में आप कैरी कर सकती हैं। लुक को हॉट बनाने के लिए साड़ी के साथ शरवरी की तरह बस्टियर ब्लाउज वियर करें।
Image credits: instagram/Sharvari
Hindi
लहरिया साड़ी
गर्मियों में और सावन में लहरिया साड़ी का फैशन इन हो जाता है। आप पसंदीदा कलर या दो से तीन कॉन्ट्रास्ट कलर में लहरिया साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram/Sharvari
Hindi
रेड ऑर्गेंजा साड़ी
बस्टियर स्लीवलेस ब्लाउस के साथ रेड ऑर्गेंजा साड़ी बेहद सीजलिंग लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर में लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है। ऐसी साड़ी में मैचिंग चोकर कैरी करें।
Image credits: instagram/Sharvari
Hindi
कॉटन सिल्क साड़ी
रायल लुक लिए शरवरी की कॉटन सिल्क साड़ी की जान गोल्डन बॉर्डर है। आप किसी खास फंक्शन के लिए शरवरी की तरह सज सकती हैं। साथ में सिग्नेचर ईयररिंग्स जरूर टीमअप करें।
Image credits: instagram/Sharvari
Hindi
रफल साड़ी
ट्रेडीशनल लुक से परे शरवरी वाघ ने रफल साड़ी संग डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है। एम्बेलिस्ड डीप यू नेक ब्लाउज साड़ी में खूब फब रहा है।
Image credits: instagram/Sharvari
Hindi
एम्ब्रॉयडरी जरी साड़ी
मस्टर्ड येलो कलर की साड़ी में एक्ट्रेस शरवरी ने पर्ल चोकर संग लुक पूरा किया है। लाइट फैब्रिक साड़ी में जरी वर्क साड़ी को हैवी और पार्टीवियर लुक देता है।
Image credits: instagram/Sharvari
Hindi
मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी
समर लुक को रंगीन बनाने के लिए मल्टीकलर साड़ियां हमेशा ही पसंद की जाती हैं। ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग झुमका वियर करें।