शादी में लगेंगी पटोला, पहनें अंकिता लोखंडे से Anupama तक के 8 Blouse
lifestyle Nov 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:PTI
Hindi
ज्योमैट्रिक ब्लाउज डिजाइन
एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन कई तरह की साड़ी पर कमाल दिखते हैं। इस तरीके का ब्लाउज अगर आप पहनती हैं तो साड़ी लुक बहुत कमाल लगेगा। इसके साथ आप काफी कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।
Image credits: PTI
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
अगर आप सिंपल साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनती है तो यह देखने में स्टाइलिश भी लगता है। इससे आपका हैवी ब्रेस्ट बिल्कुल भी पता नहीं चलता है।
Image credits: PTI
Hindi
सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन
इस तरीके का ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना सकता है। इस तरीके के ब्लाउज आपको पार्टी वियरल लुक देते हैं।
Image credits: PTI
Hindi
ट्यूब स्टाइल ब्लाउज
इस ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को आप लहंगा और साड़ी दोनों के साथ टीमअप कर सकती हैं। इसका नेकलाइन काफी डीप है। आप चाहें तो नेकलाइन वी डिजाइन भी बनवा सकती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन
अंकिता को कई बार लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन में देखा जाता है। इस तरीके का ब्लाउज आपको आसानी से मार्केट या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा। लेयर्ड ब्लाउज से आपके बेस्ट का काफी स्पोर्ट मिलता है।
Image credits: PTI
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज
पफ स्लीव ब्लाउज पहनने में भी कंफर्टेबल होता है। इस तरीके का ब्लाउज बना बनाया भी आपको बाजार में मिल जाएगा। वहीं आप इस डिजाइन को बनवा भी सकती है।
Image credits: PTI
Hindi
कॉटन बॉर्डर ब्लाउज
सटल लुक लवर के लिए ब्लू कलर का यह कॉटन बॉर्डर ब्लाउज परफेक्ट है। इसपर फ्लोरल बॉर्डर डिजाइन बना हुआ है। स्लीव्स थ्रीफॉर्थ हैं और इसमें गला डीप भी है।
Image credits: PTI
Hindi
पर्ल ऑर्गेंजा ब्लाउज
यह पिंक कलर का ऑर्गेंजा ब्लाउज है, जो हार्ट नेकलाइन में है। इसका फेयरी डिजाइन आपकी साड़ी को एक मॉडर्न लुक देगा। इसपर पर्ल के साथ एंब्रायडरी की गई है।