Lifestyle
अंबानी, अडानी देश के सबसे अमीर लोग मानें जाते हैं लेकिन क्या आप देश के पहले अरबपति को जानते हैं जिनकी संपत्ति के आगे अंबानी की दौलत चींटी बराबर थी।
हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली को देश का पहला अरबपति माना जाता है, जो 1911 में निजाम बनें। उस वक्त रियासतों का दौर था और मीर उस्मान के अकूत दौलत थी।
मीर उस्मान अली आजादी से पहले देश के एलन मस्क थे, उनकी संपत्ति 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी लेकिन आजादी के बाद हैदराबाद को भारत को मिला लिया गया।
आज हैदराबाद की पहना IT हब की है लेकिन उसे मॉर्डन बनाने का श्रेय मीर उस्मान को जाता है। रोड से लेकर देश का पहला एयरपोर्ट हैदराबाद में बना था।
मीर उस्मान के पास 283 कैरेट का हीरा था,जिसकी कीमत 130 करोड़ थी। जिसे वह साबुदानी में रखते थे। कहा जाता है निजाम ने एलिजाबेथ-2 को ये हीरा उपहार में दिया था।
निजाम मीर उस्मान के 50 से ज्यादा रॉल्स रोयस की कारें थी जो उस जमाने में किसी के पास होना अमीरियत की निशानी थी लेकिन वह कभी भी गाड़ियों की सवारी नहीं करते थे।
हैदराबाद स्थित फलकनुमा पैलेस कभी निजाम का घर हुआ करता था, आज ये महल देश के आलीशान होटलों में शामिल हैं जिसकी बागडोर ताज कंपनी के पास है।
निजाम को अफीम पीने का शौक था, उन्हें अफीम के प्याले का बिना नींद नहीं आती थी लेकिन 1947 में हैदराबाद का भारत में विलय और 1967 में निजाम का निधन हो गया।