Lifestyle

एलन मस्क से भी अमीर था भारत का पहला अरबपति,130 करोड़ का हीरा और....

Image credits: wikipedia

मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर था भारत का ये शख्स

अंबानी, अडानी देश के सबसे अमीर लोग मानें जाते हैं लेकिन क्या आप देश के पहले अरबपति को जानते हैं जिनकी संपत्ति के आगे अंबानी की दौलत चींटी बराबर थी। 

Image credits: Getty

हैदराबाद के निजाम थे देश के पहले अरबरपति

हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली को देश का पहला अरबपति माना जाता है, जो 1911 में निजाम बनें। उस वक्त रियासतों का दौर था और मीर उस्मान के अकूत दौलत थी। 

 

 

Image credits: Getty

2 बिलियन USD के बराबर थी संपत्ति

मीर उस्मान अली आजादी से पहले देश के एलन मस्क थे, उनकी संपत्ति 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी लेकिन आजादी के बाद हैदराबाद को भारत को मिला लिया गया। 

 

 

Image credits: wikipedia

मीर उस्मान अली ने बनाया मॉर्डन हैदराबाद

आज हैदराबाद की पहना IT हब की है लेकिन उसे मॉर्डन बनाने का श्रेय मीर उस्मान को जाता है। रोड से लेकर देश का पहला एयरपोर्ट हैदराबाद में बना था। 

 

 

Image credits: wikipedia

निजाम के पास था अजीज जैकब हीरा

मीर उस्मान के पास 283 कैरेट का हीरा था,जिसकी कीमत 130 करोड़ थी। जिसे वह साबुदानी में रखते थे। कहा जाता है निजाम ने एलिजाबेथ-2 को ये हीरा उपहार में दिया था। 

 

 

 

Image credits: Getty

निजाम के पास थीं 50 से ज्यादा कारें

निजाम मीर उस्मान के 50 से ज्यादा रॉल्स रोयस की कारें थी जो उस जमाने में किसी के पास होना अमीरियत की निशानी थी लेकिन वह कभी भी गाड़ियों की सवारी नहीं करते थे। 

Image credits: Getty

फलकनुमा पैलेस से था निजाम का घर

हैदराबाद स्थित फलकनुमा पैलेस कभी निजाम का घर हुआ करता था, आज ये महल देश के आलीशान होटलों में शामिल हैं जिसकी बागडोर ताज कंपनी के पास है। 

Image credits: our own

1967 में हुआ निजाम का निधन

निजाम को अफीम पीने का शौक था, उन्हें अफीम के प्याले का बिना नींद नहीं आती थी लेकिन 1947 में हैदराबाद का भारत में विलय और 1967 में निजाम का निधन हो गया। 

Image credits: wikipedia

'हुस्न की मलका' हैं गौतम गंभीर की पत्नी- राजघराने से है ताल्लुक़

OMG! इन शौक को पूरा करने लिए नीता अंबानी खर्च करती हैं करोड़ों

पतिदेव बरसाएंगे प्यार,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के डिजाइनर ब्लाउज

UPI के जरिए कितना कर सकते हैं लेनदेन? न्यू यूजर्स जानें नियम