Lifestyle

200 की साड़ी लगेगी दो हजारी, चुराएं Taapsee Pannu के Hot लुक

Image credits: insta

प्लेन साड़ी

प्लेन साड़ी में आप हॉटनेस का तड़का लगा सकती हैं। फ्लेन साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ वियर करें। कलर फेयर है तो रेड और डस्की है तो न्यूड लिपस्टिक लगाएं। 

Image credits: insta

प्लेन साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

प्लेन साड़ी को आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी ट्रेंड में है। ज्यादातर महिलाएं इसे ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनना पसंद करती हैं। आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं। मेकअप मिनिमल और ज्वेलरी ऑक्सीडेंट जचेंगी। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

मैरिड हो या अनमैरिड सभी को प्रिंटेड साड़ी पसंज आती है, ये जरा हटा के लुक देती है। वेडिंग फंक्शन में प्रिंटेड साड़ी को आप चोकर नेकलेस के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट होती है। आप तापसी की तरह सिंपल बनारसी साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ पेयर करें। मेकअप जितना मिनिमल रहेगा लुक उतना खिलेगा। 

Image credits: Getty

धोती डिजाइन साड़ी

अगर सिंपल साड़ी नहीं पहननी है तो तापसी की तरह धोती डिजाइन साड़ी चुनें। सिंपल पिंक साड़ी को एक्ट्रेस ने सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और लाइटवेट इयररिंग्स के साथ पहना है। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

वेडिंग पार्टी के लिए तापसी की नेट हैवी एंब्रॉ़यडरी डबल शेड साड़ी परफेक्ट है। आपको सेम कलर टर्टल नेक ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

एलन मस्क से भी अमीर था भारत का पहला अरबपति,130 करोड़ का हीरा और....

'हुस्न की मलका' हैं गौतम गंभीर की पत्नी- राजघराने से है ताल्लुक़

OMG! इन शौक को पूरा करने लिए नीता अंबानी खर्च करती हैं करोड़ों

पतिदेव बरसाएंगे प्यार,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के डिजाइनर ब्लाउज