Lifestyle
वेडिंग का सीजन शुरू हो गया है,अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और पार्लर का प्री ब्राइडल केयर बजट के बाहर है तो आप घर पर ही ब्राइडल जैसा निखार पा सकती हैं।
आप दुल्हन बनने वाली हैं तो ज्यादा मेकअप करने से बचें। सिंपल और नो मेकअप लुक क्लियर स्किन देने में हेल्प करेगा। ग्लोइंग स्किन के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।
प्री ब्राइडल स्किन केयर का पहला स्टेप है टोनिंग। आप चेहरे पर टोनर यूज करें, ध्यान रहें किसी न्यू प्रोडक्ट की जगह वो प्रोडक्ट यूज करें जो आपकी स्किन को सूट करता हो।
आप हफ्ते में दो बार फेस मसाज करें,इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरे पर ग्लो आता है। मऑलिव ऑयल का यूज करना बेस्ट रहेगा। वहीं फेस पैक के लिए आप बेसन-दही लगाएं।
शादी के काम चक्कर में हेल्दी डाइट लेना भूलें और सही समय पर खाना खाएंप्रॉपर रूटीन फॉलो करें। खाने में हरी सब्जियों को शामिल करें और पर्याप्त नींद लें।
फेस केयर करने के साथ नेक और हेयर को भूलें। बालों में तेल और हेयर पैक लगाएं। वहीं कंडीश्नर अच्छे करें ताकि बाल शाइनी लगें। वही गर्दन पर टैनिंग फैस पैक लगाएं ताकि नेक टैन न लगें।
अगर आप इन सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करती हैं तो यकीन मानिए आपका फेस खिल उठेगा और आप स्पेशल डे पर आप मेकअप के साथ जन्नत की हूर लगेंगी।