Tulsi Vivah पर 10 मिनट में बनाएं गन्ने की खीर,जानें आसान रेसिपी
Hindi

Tulsi Vivah पर 10 मिनट में बनाएं गन्ने की खीर,जानें आसान रेसिपी

23 नवंबर को मनाया जाएगा तुलसी विवाह
Hindi

23 नवंबर को मनाया जाएगा तुलसी विवाह

इस साल तुलसी विवाह 23 नवबंर को है। इस दिन तुलसी माता की पूजा-अर्चना के साथ सुहाग का सामान चढ़ाया जाता है।

Image credits: Getty
कन्यादान के बराबर है तुलसी विवाह
Hindi

कन्यादान के बराबर है तुलसी विवाह

कहा जाता है कन्यादान करने से जितना फल मिलता है, तुलसी विवाह करने से भी उतना ही फलता मिलता है। ऐसे में पूजा के दौरान तुलसी माता को क्या भोग लगाएं ये भी जान लीजिए

Image credits: Instagram
तुलसी माता को लगाएं गन्ने की खीर का भोग
Hindi

तुलसी माता को लगाएं गन्ने की खीर का भोग

तुलसी माता को फल,बताशे, पूड़ी और पेड़े का भोग भी लगाया जाता लेकिन गन्ने की खीर उनकी प्रिय मानी गई है। ऐसे में आप कम समय में भी गन्ने की खीर तैयार कर सकती हैं। 

 

 

 

Image credits: our own
Hindi

गन्ने की खीर बनाने के लिए जरूरी सामाग्री

3 कप चावल

2 कप गन्ने का रस

6-7 इलायची

आधा कप बादाम

आधा कप काजू

 

 

 

 

Image credits: Pinterest
Hindi

गन्ने की खीर ऐसे करें तैयार

गन्ने की खीर बनाने के लिए सबसे पहने गन्ने को रस को उबालें। इसके बाद उसमें इलायची डालें। जब अच्छी आने लगे तो भीगे हुए चावल डाले और लगातार चलाते रहें।

 

 

Image credits: you tube
Hindi

मेवे-काजू से करें गार्निश

चावल के पकने के बाद उसमें मेवें मिलाएं और लो फ्लेम पर चलाते रहें। जब आपको लगे मेवे अच्छी तरह मिल गए हैं तो गैस बंद कर कटोरी में तुलसी माता को भोग लगाएं। 

Image credits: our own

200 की साड़ी लगेगी दो हजारी, चुराएं Taapsee Pannu के Hot लुक

एलन मस्क से भी अमीर था भारत का पहला अरबपति,130 करोड़ का हीरा और....

'हुस्न की मलका' हैं गौतम गंभीर की पत्नी- राजघराने से है ताल्लुक़

OMG! इन शौक को पूरा करने लिए नीता अंबानी खर्च करती हैं करोड़ों