Lifestyle

40 की ढलती जवानी में लग जाएगा Break, खाएं ये 8 Anti Ageing Foods

Image credits: social media

पपीता

सेल्युलर हेल्थ को अच्छा करने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार पपीता जरूर खाएं। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स खत्म करते हैं। 

Image credits: social media

ब्रोकली

ब्रोकली में पर्याप्त मात्रा में विटामिन c होती है जो कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाती है। साथ ही प्रोटीन स्किन को स्ट्रैंथ और इलास्टिसिटी देती है।

Image credits: social media

पालक

सुपर फूड कहीं जाने वाली पालक में एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, आयरन और विभिन्न प्रकार के विटामिंस होते हैं। पालक ऑक्सिडीसिव स्ट्रेस को कम कर त्वचा को निखार देती है।

Image credits: social media

एवोकाडो

एवोकाडो में सूजन से लड़ने के गुण होते हैं। साथ ही हेल्दी फैटी एसिड भी होता है। आप सलाद या फिर स्मूदी के साथ एवोकाडो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media

अनार के दाने

अनार के दाने में हाई एंटीऑक्सीडेंट होता है। फ्री रेडिकल्स को खत्म कर त्वचा सिकुड़ने की समस्या खत्म होती है। अनार के दोनों से त्वचा को हाइड्रेशन भी मिलता है।

Image credits: social media

शकरकंद

बीटा-कैरोटीन युक्त शकरकंद में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए होता है। त्वचा की इलास्टिसिटी रिस्टोर कर स्किन सेल्स को हेल्दी बनाती है। 

Image credits: social media

नट्स

बादाम और नट्स में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई,एसेंशियल ऑयल, प्रोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम होता है। बादाम खाने से बढ़ती उम्र का असर कम दिखता है।

Image credits: social media
Find Next One