कभी कहेंगे Wow-कभी आएगी हंसी, देखें सेलेब्स के Best-Worst Look
lifestyle Aug 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
टिशू सिल्क साड़ी में रेखा
Ulajh फिल्म की Screening के दौरान एक्ट्रेस रेखा ने पीच कलर की बेहद खूबसूरत टिशू सिल्क साड़ी वियर की। साड़ी के साथ रेखा का गोल्डन पोटली बैग दिल लूट रहा है।
Image credits: our own
Hindi
जाह्नवी कपूर की व्हाइट लेजर कट ड्रेस
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी डीवा जैसी स्टाइलिश लग रही हैं। Ulajh स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी की व्हाइट लेजर कट ड्रेस पर किसी की भी निगाहें टिक सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
खूबसूरत रेड सूट में श्रृद्ध कपूर
एक्ट्रेस श्रृद्ध कपूर एक इवेंट के दौरान रेड रेड अनारकली सूट में स्पॉट हुईं। सूट के वी नेकलाइन में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो देखने लायक है।
Image credits: our own
Hindi
Sahil Salathia का मजेदार लुक
एक्टर Sahil Salathia ने एक इवेंट के दौरान वाइब्रेंट कलर की जैकेट के साथ हॉफ पैंट वियर किया था। फोटो को देखकर ट्रोलर्स कमेंट कर रहे हैं कि एक्टर पैंट पहनना भूल गए हैं।
Image credits: our own
Hindi
वाणी का स्किन टोन स्टॉकिंग
वाणी कपूर ने ब्रोकेड बॉडीकॉन ड्रेस वियर किया है जो कि ठीक-ठाक दिख रहा है।साथ में ब्लैक स्किन टोन स्टॉकिंग भी पहनें जो कि उनके पूरे लुक को बिगाड़ रहा है।
Image credits: our own
Hindi
कोट की रेडनेस गालों में
एक्ट्रेस डेजी शाह का डेनिम कोट लुक उनके मेकअप ने मानों बिगाड़ दिया हो। डेजी ने चिक को ज्यादा हाइलाइट कर वर्स्ट लुक में नाम शामिल कर लिया है।
Image credits: our own
Hindi
टू शेड कोट में खुशी कपूर
खुशी कपूर का ड्रेसिंग सेंस अच्छा है लेकिन बहन की फिल्म स्क्रीनिंग में खुशी कपूर ने अपने अपीयरेंस को लेकर वर्क नहीं किया है।
Image credits: our own
Hindi
लॉन्ग प्लीटेड टेल ने बिगाड़ा काम
Pragya Jaiswal ने निऑन कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस वियर किया है। ड्रेस तो वाकई अच्छा लग रहा है लेकिन लॉन्ग प्लीटेड टेल है प्रज्ञा के लुक को बिगाड़ रहा है।