कभी कहेंगे Wow-कभी आएगी हंसी, देखें सेलेब्स के Best-Worst Look

Lifestyle

कभी कहेंगे Wow-कभी आएगी हंसी, देखें सेलेब्स के Best-Worst Look

Image credits: our own
<p>Ulajh फिल्म की Screening के दौरान एक्ट्रेस रेखा ने पीच कलर की बेहद खूबसूरत टिशू सिल्क साड़ी वियर की। साड़ी के साथ रेखा का गोल्डन पोटली बैग दिल लूट रहा है।  </p>

टिशू सिल्क साड़ी में रेखा

Ulajh फिल्म की Screening के दौरान एक्ट्रेस रेखा ने पीच कलर की बेहद खूबसूरत टिशू सिल्क साड़ी वियर की। साड़ी के साथ रेखा का गोल्डन पोटली बैग दिल लूट रहा है।  

Image credits: our own
<p>एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी डीवा जैसी स्टाइलिश लग रही हैं। Ulajh स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी की व्हाइट लेजर कट ड्रेस पर किसी की भी निगाहें टिक सकती हैं।</p>

जाह्नवी कपूर की व्हाइट लेजर कट ड्रेस

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी डीवा जैसी स्टाइलिश लग रही हैं। Ulajh स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी की व्हाइट लेजर कट ड्रेस पर किसी की भी निगाहें टिक सकती हैं।

Image credits: our own
<p>एक्ट्रेस श्रृद्ध कपूर एक इवेंट के दौरान रेड रेड अनारकली सूट में स्पॉट हुईं। सूट के वी नेकलाइन में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो देखने लायक है। </p>

खूबसूरत रेड सूट में श्रृद्ध कपूर

एक्ट्रेस श्रृद्ध कपूर एक इवेंट के दौरान रेड रेड अनारकली सूट में स्पॉट हुईं। सूट के वी नेकलाइन में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो देखने लायक है। 

Image credits: our own

Sahil Salathia का मजेदार लुक

एक्टर  Sahil Salathia ने एक इवेंट के दौरान वाइब्रेंट कलर की जैकेट के साथ हॉफ पैंट वियर किया था। फोटो को देखकर ट्रोलर्स कमेंट कर रहे हैं कि एक्टर पैंट पहनना भूल गए हैं। 

Image credits: our own

वाणी का स्किन टोन स्टॉकिंग

वाणी कपूर ने ब्रोकेड बॉडीकॉन ड्रेस वियर किया है जो कि ठीक-ठाक दिख रहा है।साथ में ब्लैक स्किन टोन स्टॉकिंग भी पहनें जो कि उनके पूरे लुक को बिगाड़ रहा है। 

Image credits: our own

कोट की रेडनेस गालों में

एक्ट्रेस डेजी शाह का डेनिम कोट लुक उनके मेकअप ने मानों बिगाड़ दिया हो। डेजी ने चिक को ज्यादा हाइलाइट कर वर्स्ट लुक में नाम शामिल कर लिया है।

Image credits: our own

टू शेड कोट में खुशी कपूर

खुशी कपूर का ड्रेसिंग सेंस अच्छा है लेकिन बहन की फिल्म स्क्रीनिंग में खुशी कपूर ने अपने अपीयरेंस को लेकर वर्क नहीं किया है।  

Image credits: our own

लॉन्ग प्लीटेड टेल ने बिगाड़ा काम

Pragya Jaiswal ने निऑन कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस वियर किया है। ड्रेस तो वाकई अच्छा लग रहा है लेकिन लॉन्ग प्लीटेड टेल है  प्रज्ञा के लुक को बिगाड़ रहा है।
 

Image credits: our own

मैराथन-योगा की दीवानी Sara Tendulkar की Slim Body के ये हैं राज

रक्षाबंधन 2024 पर दिखेंगी स्लिम, पहनें Sana Makbul के Blouse Designs

नागपंचमी 2024 पर पहनें Samantha सी 8 साड़ी, लगेंगी संस्कारी बहू

हरियाली तीज पर चार-चांद लगा देंगी सिल्क की ये जबरदस्त 8 ट्रेंडी Saree