फटी रह जाएंगी सास की आंखे ! पहनें Deepika Padukone जैसी ज्वेलरी
Hindi

फटी रह जाएंगी सास की आंखे ! पहनें Deepika Padukone जैसी ज्वेलरी

रानी हार
Hindi

रानी हार

दीपिका पादुकोण जैसा रानी हार आपके जरूर होना चाहिए। जिसे आप सिंपल-हैवी दोनों साड़ी संग वियर करें। ऑनलाइन स्टोर में आर्टिफिशियल रानी मिल जाएंगे। ये लुक को हैवी बनाते हैं।

Image credits: pinterest
लेयर्ड नेकलेस
Hindi

लेयर्ड नेकलेस

लेयर्ड नेकलेस एथनिक और वेस्टर्न दोनों के साथ जंचता है। आप इसे वियर कर सकती हैं। दीपिका ने इसे ऑफ शोल्डर गाउन संग वियर किया है। आप चाहें तो वी नेक ब्लाउज के साथ टीमअफ करें।

Image credits: pinterest
लॉन्ग पैर्टन नेकलेस
Hindi

लॉन्ग पैर्टन नेकलेस

गोल्ड पैर्टन पर आर्टिफिशियल लॉन्ग पैर्टन नेकलेस की कई डिजाइन मिल जाएंगी। ये साड़ी को रॉयल लुक देती है। आप भी मिनिमल मेकअप और सिंपल साड़ी संग इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी झुमका

झुमके पहनने की शौक है तो दीपिका पादुकोण के हैवी झुमके ट्राई करें। एक्ट्रेस ने ग्रीन स्टोनवर्क के लॉन्ग झुमके पहने हैं जो गजब लग रहे हैं. आप इसे प्लेन साड़ी संग भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन चोकर नेकलेस

कुंदन चोकर नेकलेस इस वक्त सेलेब्स का फेवरेट बना हुआ है। मार्केट में इस तरह के कई डिजाइन मिल जाएंगे। ये लुक में चार चांद लगाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग हैवी नेकलेस

अगर आप हैवी लॉन्ग नेकलेस पहनना चाहती हैं तो रॉयल लुक के लिए दीपिका जैसा नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। साड़ी संग ये गजब का लुक देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

पोंचू नेकलेस

पोंचू नेकलेस में ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। ये काफी ट्रेंड में है। आप मार्केट और ऑनलाइन इस तरह की ज्वेलरी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest

अब सच होगा सपना ! 20 हजार में करें विदेश की सैर

अब मिलेगा Shweta Tiwari जैसा छरहरा बदन,फॉलो करें ये डाइट

सास-ननद के आगे फीकी पड़ी बहुएं! चांद सी लगी Nita Ambani

ना अमेरिका ना ब्रिटेन बिन वीजा 196 देश घूम सकते हैं इस देश के लोग