Lifestyle

Anupama जैसी राखी पर पहनें 10 साड़ियां, भाई भी करेगा तारीफ

Image credits: PTI

सीक्वेंस वर्क साड़ी

सीक्वेंस वर्क डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है। इस साड़ी में आपको जॉर्जेट का फैब्रिक मिल जाएगा, जिस पर सीक्वेंस वर्क किया होगा।

Image credits: PTI

हैवी वर्क की साड़ी

अगर कुछ हैवी वर्क की साड़ी लेना चाहती हैं, तो नेट की इस साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसमें नेट फैब्रिक पर डिजाइनर बॉर्डर बनाया गया है, जिससे क्लासी लुक मिलेगा।

Image credits: PTI

बंधेज साड़ी

किसी भी ओकेजन पर अलग लुक क्रिएट करने के लिए आप ये सिंपल बंधेज साड़ी को भी चुन सकती हैं। इसमें बहुत ही सॉफ्ट जॉर्जेट का फैब्रिक मिलता है जिस पर एंब्राएडरी ब्लाउज सुंदर लगती है।

Image credits: PTI

लहरिया डिजाइन साड़ी

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली जैसा लुक पाना चाहती हैं तो यह लहरिया डिजाइन साड़ी भी बेहतरीन च्वाइस है। इसमें आपको जॉर्जेट का फैब्रिक मिल जाता है जिस पर प्रिंट काफी डिजाइनर होता है।

Image credits: PTI

आर्ट सिल्क साड़ी

अगर प्लेन साड़ी पर लाइट वर्क पसंद है तो ऐसा लुक चुनें। इसमें आर्ट सिल्क और नेट के फैब्रिक का कॉम्बीनेशन मिल जाता है जिसे बहुत ही खूबसूरत डिजाइन के साथ सजाया गया है।

Image credits: PTI

सेमी बनारसी साड़ी

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली ने फैशन डिजाइनर सेमी बनारसी टच की साड़ी कैरी की है, जो कि एक सॉफ्ट फैब्रिक पर तैयार की जाती है। इसे भी आप ऑप्शन में रख सकती हैं।

Image credits: PTI

सॉफ्ट ऑर्गेंजा साड़ी

आजकल सॉफ्ट ऑर्गेंजा साड़ी भी काफी ट्रेंड में हैं। इसपर लाइट से लेकर हैवी वर्क तक आते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से रक्षाबंधन पर ऐसी साड़ी ले सकती हैं। 

Image credits: PTI

प्रिंटेड क्रेप साड़ी

क्रेप फैब्रिक भी समर सीजन के हिसाब से एक बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। बाजार में आपको एक से बढ़कर एक प्रिंट में क्रेप साड़ी मिल जाएंगी। आप इसे अपने मनमुताबिक ले सकती हैं।

Image credits: PTI

फ्लोवर प्रिंट साड़ी

अगर आप कुछ सिंपल और डीसेंट तलाश रही हैं तो अनुपमा के इस लुक को जरूर देखें। आप भी ऐसी कुछ फ्लोवर प्रिंट साड़ी ले सकती हैं और अपने मनमुताबिक लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: PTI

मल्टी लहरिया साड़ी

लहरिया साड़ी का ट्रेंड नया नहीं है, मगर इसमें आपको नए और यूनिक पैटर्न हमेशा ही देखने को मिल जाएंगे। गर्मियों के मौसम में यह साड़ी आपको कूल एथनिक लुक दे सकती है।

Image credits: PTI

Rakhi Songs: भाई-बहन के प्यार में चार चांद लगाते हैं ये फिल्म गानें

घंटों वर्कवाउट, सधा हुआ डाइट प्लान, ऐसे गोल्डन ब्वाय बनें नीरज चोपड़ा

प्लस साइज गर्ल्स के लिए राखी पर बेस्ट रहेंगे गीता कपूर के 10 एथनिक सूट

Rakshabandhan 2023: राखी पर पहने हिना खान के ये धमाकेदार सूट