दिखेंगी उम्र से 10 साल कम, यूज करें ये मेकअप के ये स्टेप
lifestyle Apr 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
फेस मेकअप स्टेप 1- पहले चेहरे को करें अच्छी तरह से साफ
चेहरे में मेकअप करने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। उसके बाद हल्का सा मॉइस्चराइजर एप्लाई करें। अब आपका चेहरा मेकअप के लिए रेडी हो चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
2. Makeup Primer और स्किन टोन से मैच खाता फाउंडेशन करें इस्तेमाल
मेकअप बेस तैयार करने के लिए सबसे पहले मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल करें। चेहरे की रेडनस प्राइमर का इस्तेमाल करने से नहीं दिखती है। इसके बाद वॉटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
फेस मेकअप स्टेप 3- दागों को गायब कर देगा concealer
फाउंडेशन भले ही आपकी रंगत को एक जैसा बना देता हो लेकिन कंसील की मदद से दाग को छुपाया जा सकता है। under-eye concealer से आंखों के काले घेरों को छुपा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फेस मेकअप स्टेप 4- स्किन contouring के लिए यूज करें Bronzer
ब्रोंजर का यूज cheekbones के साथ ही फेस perimeter में करें। आप ऑनलाइन अपनी पसंद का शेड चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
5. ज्यादा ग्लो के लिए यूज कर सकती हैं Highlighter
अगर आपको स्किन में ग्लो ज्यादा चाहिए तो हाइलाइटर का liquid formula या पाउडर चूज कर सकती हैं। इसके बाद आप आखों का मेकअप शुरू कर दें।
Image credits: social media
Hindi
हल्के हाथों से आंखों में अप्लाई करें आईलाइनर
आंखों को कूल लुक देने के लिए eyebrow pencil, eyeshadow, mascara का जरूर इस्तेमाल करें। आईशेडो के बाद आखों में आईलाइनर लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
Mascara की मदद से आंखे लगेंगी एकदम खूबसूरत
आई lashes को डिफाइन करने के लिए सबसे बाद में Mascara अप्लाई करें। इसके बाद ड्रेस के शेड से मैच लिपिस्टिक लगा लें।