Lifestyle

लगेगी फुलझड़ी पटाखा, जब स्टाइल करेंगी सनी लियोन के लहंगे

Image credits: our own

ब्लैक प्रिंटेड लहंगा (Black Printed Lehenga)

ब्लैक लहंगा अगर आप भाई की बारात में पहनती है तो लोगों की नजरे आप  से हटेंगी नहीं। Sunny ने  हेवी एंब्रायडर्ड स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

फ्लोरल लहंगा (Floral Lehenga)

मायके के फंक्शन में आप फ्लोरल लहंगा पहनेगी तो आपकी सारी बहनें आप से जलेंगी। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग प्यारी लगेगी।

Image credits: our own

लाइट ब्लू लहंगा (Light Blue Lehenga)

Sunny ने लाइट ब्लू  हेवी एंब्रायडर्ड लहंगा पहना है जिस पर सिल्वर वर्क है। कानों में सिल्वर स्टड्स पहना है और बालों को हाफ क्लच कर लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह शानदार लग रही।

Image credits: our own

वेलवेट लहंगा (Velvet Embroidered Lehenga)

वेलवेट के लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी है। Sunny ने इसके साथ वी नेक  ब्लाउज पहना है। मस्टर्ड चुन्नी कैरी किया है। इस लहंगे को आप कॉपी करती हैं तो महफिल में सिर्फ आपके चर्चे होंगे।

Image credits: our own

रेड सिक्विन लहंगा (Red Sequin Lehenga)

रेड कलर के सिक्विन लहंगे पर Sunny ने रफल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के नीचले बॉर्डर पर टसल लगाया है। इस लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहन कर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: stockphoto

ब्लैक सिक्विन लहंगा (Black Sequin Lehenga)

नंद की शादी में अगर आप ब्लैक कलर का यह सिक्विन लहंगा कॉपी करती हैं तो ससुराल में सिर्फ आपकी तारीफ के ही चर्चे होंगे । इसके साथ डायमंड ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी।

Image credits: our own

ब्लैक सैटिन लहंगा (Black Satin Lehenga)

अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो Sunny का यह ब्लैक सेटिंग लहंगा कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग चुन्नी भी अच्छी लगेगी और गोल्डन चुन्नी भी आप पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

53 में मिलेगा 23 का छरहरा बदन,वियर करें Manisha Koirala की Saree

वरदान से कम नहीं ये काली चीज, मर्द-औरत दोनों के लिए है लाभकारी

ये एक्ट्रेस कराने जा रही है एग फ्रीज, जानिए क्यों पड़ती है इसकी जरूरत

एक धागा बन गया मंगलसूत्र, खुदाई में मिली थी पहली डोरी