लगेगी फुलझड़ी पटाखा, जब स्टाइल करेंगी सनी लियोन के लहंगे
lifestyle Apr 25 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
ब्लैक प्रिंटेड लहंगा (Black Printed Lehenga)
ब्लैक लहंगा अगर आप भाई की बारात में पहनती है तो लोगों की नजरे आप से हटेंगी नहीं। Sunny ने हेवी एंब्रायडर्ड स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल लहंगा (Floral Lehenga)
मायके के फंक्शन में आप फ्लोरल लहंगा पहनेगी तो आपकी सारी बहनें आप से जलेंगी। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग प्यारी लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
लाइट ब्लू लहंगा (Light Blue Lehenga)
Sunny ने लाइट ब्लू हेवी एंब्रायडर्ड लहंगा पहना है जिस पर सिल्वर वर्क है। कानों में सिल्वर स्टड्स पहना है और बालों को हाफ क्लच कर लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह शानदार लग रही।
Image credits: our own
Hindi
वेलवेट लहंगा (Velvet Embroidered Lehenga)
वेलवेट के लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी है। Sunny ने इसके साथ वी नेक ब्लाउज पहना है। मस्टर्ड चुन्नी कैरी किया है। इस लहंगे को आप कॉपी करती हैं तो महफिल में सिर्फ आपके चर्चे होंगे।
Image credits: our own
Hindi
रेड सिक्विन लहंगा (Red Sequin Lehenga)
रेड कलर के सिक्विन लहंगे पर Sunny ने रफल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के नीचले बॉर्डर पर टसल लगाया है। इस लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहन कर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: stockphoto
Hindi
ब्लैक सिक्विन लहंगा (Black Sequin Lehenga)
नंद की शादी में अगर आप ब्लैक कलर का यह सिक्विन लहंगा कॉपी करती हैं तो ससुराल में सिर्फ आपकी तारीफ के ही चर्चे होंगे । इसके साथ डायमंड ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक सैटिन लहंगा (Black Satin Lehenga)
अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो Sunny का यह ब्लैक सेटिंग लहंगा कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग चुन्नी भी अच्छी लगेगी और गोल्डन चुन्नी भी आप पेयर कर सकती हैं।