Lifestyle

वरदान से कम नहीं ये काली चीज, मर्द-औरत दोनों के लिए है लाभकारी

Image credits: our own

ड्राई फूट्स में फेमस मीठी किशमिश

आप सभी ने ड्राई फूड के लिए मीठी किशमिश तो कभी ना कभी जरूर खाई होगी हलवे से लेकर खीर तक में इसका इस्तेमाल होता है लेकिन क्या कभी अपने काली किशमिश का नाम सुना है? 
 

Image credits: our own

शरीर के लिए रामबाण है काली किशमिश

काली किशमिश खाने के एक नहीं बल्कि अनेक को फायदे हैं यह शरीर के लिए किसी रामबाण से काम नहीं है।‌ आज हम आपको बताएंगे यह औरतों और मर्दों के लिए कितना फायदेमंद है। 
 

Image credits: our own

पुरुषों के स्पर्म काउंट बढ़ाने में मददगार काली किशमिश

काली किशमिश में ऑर्गेनीन‌ अमीनो एसिड पाया जाता है जो स्पर्म काउंट को बढ़ाने का काम करता है इसके साथ ही यह सेक्स स्टेमिना भी बढ़ाता है।‌ 

Image credits: our own

पुरुष कमजोरी दूर करने में हेल्पफुल काली किशमिश

काली किशमिश इस स्टेमिना बूस्ट करने के साथ ही पुरुषों के शरीर की कमजोरी को भी दूर करने का काम करती है यह नसों को एक्टिवेट भी करती है इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा देती है। 

Image credits: our own

पुरुष कैसे करें काली किशमिश का सेवन?

काली किशमिश को खाने से पहले साफ पानी से धो ले और फिर इसे रात भर के लिए भिगो दे और सुबह या किसी भी वक्त एक सीमित मात्रा में इसका सेवन करें यह बाजार में आसानी से मिल जाती है। 

Image credits: our own

पीरियड पेन से बचाती है काली किशमिश

पीरियड में महिलाओं में हार्मोनल डिसबैलेंस होता है ऐसे में आप रोज काली किशमिश के पानी का सेवन करती है तो इससे पीरियड पेन काम होता है और हार्मोनल डिसबैलेंस के चांसेज भी काम होते हैं। 

Image credits: our own

आयरन की कमी दूर करती काली किशमिश

काली किशमिश में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है प्रेग्नेंट महिलाओं को खासकर इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है ऐसे में शरीर में आयरन और खून की कमी नहीं होती है।

Image credits: our own
Find Next One