Lifestyle

53 में मिलेगा 23 का छरहरा बदन,वियर करें Manisha Koirala की Saree

Image credits: insta

मनीषा कोइराला की सीक्वेंस साड़ी

कम बजट में स्टाइलिश दिखना है तो मनीषा कोइराला की सीक्वेंस साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस की तरह आप भी इसे गोल्डन ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

समर लुक के लिए मनीषा कोइराला की प्रिंटेड साड़ी बेस्ट है। ये ज्यादा चटक रंग की भी नही हैं और डिसेंट लुक भी दे रही हैं। आप सिंपल ब्लाउज-ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta

व्हाइट साड़ी

सिंपल लुक के लिए आप मनीषा कोइराला जैसी व्हाइट साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। हैवी चांद बालियां लुक में चार चांद लगाएंगी। बाजार में हजार में ये साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी इन दिनों हर एक्ट्रेस की पसंद बनी हुई है। आप भी एलीगेंट लुक के लिए मनीषा कोइराला की तरह प्लेन राउंड नेक ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ी टीमअप कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: insta

पिंक कॉटन साड़ी

कुछ यूनिक चाहती हैं तो मनीषा कोइराला की पिंक थ्रेड वर्क कॉटन साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज, चोकर हैवी नेकलेस और मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

डबल शेड साड़ी

डबल शेड साड़ी भी समर लुक के लिए अच्छा आप्शन है। आप मनीषा कोइराला की तरह फुल स्लीव ब्लाउज या फिर बलून स्लीव में इसे टीमअप कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

आइवरी सिल्क साड़ी

आइवरी सिल्क साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। ये गोल्डन लुक में बहुत शानदार लुक देगी। 

Image credits: insta

वरदान से कम नहीं ये काली चीज, मर्द-औरत दोनों के लिए है लाभकारी

ये एक्ट्रेस कराने जा रही है एग फ्रीज, जानिए क्यों पड़ती है इसकी जरूरत

एक धागा बन गया मंगलसूत्र, खुदाई में मिली थी पहली डोरी

ननन जेठानी सब लगेंगी फीकी, जब पहनेंगी Shriya Pilgaonkar की साड़ी