कमाई में भाई से कम नहीं अरबाज खान,लग्जरी शौक में सलमान को देते मात
lifestyle Aug 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
अरबाज खान का बर्थडे
खान फैमिली के बेटे और सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान 4 अगस्त को जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आपके लिए उनकी नेटवर्थ डिटेल्स लाये हैं। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान से कम नहीं अरबाज खान
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में शुमार हैं। उनके भाई अरबाज की बात करें तो वह भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने एक्टिंग के साथ प्रोडेक्शन और अन्य चीजों में हाथ जमा रखा है।
Image credits: instagram
Hindi
अरबाज खान की नेटवर्थ
अरबाज खान भले ही भाई सलमान जितना फेम ना पा पाये हो लेकिन उनकी नेटवर्थ में कमी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज अकेले 500 करोड़ के मालिक हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रांड इंडोर्समेंट से दूर अरबाज खान
अरबाज खान ब्रांड इंडोर्समेंट से दूर रहते हैं। हालांकि वह फिल्मों और बिजनेस से तगड़ी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें वह एक फिल्म के लिए लगभग 12-15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सलमान जैसा अरबाज का कार कलेक्शन
भाई सलमान की तरह अरबाज खान भी लग्जरी कारों का शौक रखते हैं। उनके गैराज में लैंड क्रूजरा, BMW सीरीज-7 की सभी गाड़ियां है। वहीं उनके पास ऑडी और मर्सिडीज के भी कई मॉडल हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सलमान खान से काफी पीछे अरबाज
अरबाज की नेटवर्थ जहां 500 करोड़ हैं तो वहीं सलमान खान की नेटवर्थ 347 मिलियन से ज्यादा है। ऐसे में आप अंदाजा लग सकते हैं कि अरबाज छोटे भाई से कितना पीछे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अरबाज खान की लव लाइफ
अरबाज खान प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। चाहे मलाइका अरोड़ा से तलाक हो या फिर जॉर्जिया एंड्रोनी संग रिलेशनशिप उनका प्यार हमेशा चर्चा में था।
Image credits: Pinterest
Hindi
शूरा खान संग की दूसरी शादी
अरबाज खान ने बीते साल फैंस को हैरान कर दिया। जब उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग शादी रचाई थी। इस शादी में उनके और मलाइका के बेटे अरहान खान भी शामिल हुए थे।