Lifestyle

नहीं दिखेगा बढ़ा हुआ वेट,चबी गर्ल्स स्टाइल करे Rashami Desai के आउटफिट

Image credits: our own

बुरी तरह ट्रोल हुईं रश्मि देसाई

आरती सिंह की शादी में एक्ट्रेस रश्मि देसाई को रिवीलिंग ब्लाउज पहनना भारी पड़ गया। जिसके लिए अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस शादी में वन हुक ब्लाउज पहनकर पहुंची थीं।

Image credits: instagram

टाइट ब्लाउज पर हुईं रश्मि

लहंगे संग उन्होंने टाइट ब्लाउज वियर था,जो फैंस को पसंद नहीं आया और कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को बॉडी शेम किया। हालांकि रश्मि देशाई के स्टाइलिश आउटफिट चबी गर्ल्स पर खूब खिलते हैं।

Image credits: VC

चबी गर्ल्स पहनें रशिम देशाई के आउटफिट

रश्मि देशाई ने स्ट्रेट कट में वन शोल्डर गाउन कर कैरी किया है। नेट पैर्टन पर बना ये डिजाइन बेहद सुंदर लग रहा है। इंगेजमेंट ब्राइड के लिए इस तरह का यूनिक आउटफिट अच्छा लगेगा।

Image credits: Instagram

फ्लोरल प्रिंट गाउन

पार्टी वियर के लिए आप रश्मि देशाई जैसा फ्लोरल प्रिंट गाउन चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने डीप नेक में फुल स्लीव गाउन चुना जहां शोल्डर पर लीफ डिजाइन डिफरेंट लग रही है। 

Image credits: Instagram

मल्टीकलर लहंगा

चबी गर्ल्स पर रश्मि देशाई का जरदोजी वर्क मल्टीकलर लहंगा खूब खिलेगा। एक्ट्रे ने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी चोकर के साथ लुक कंप्लीट किया। आप इस अटायर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram

स्ट्रेट कट सूट

कुछ यूनिक ढूंढ रही हैं रश्मि देसाई का सूट पहनें। बंद गले डिजाइन में उन्होंने स्ट्रेट कट कुर्ती को पैंट संग टीमप किया है। कुर्ती में अलग से थ्रेड एंब्रॉयडरी है जो यूनिक लग रही हैय़

Image credits: Instagram

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

रश्मि देसाई फ्लोरल प्रिंट साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने कॉलर वी नेक ब्लाउज को साड़ी संग टीमअप किया। सेटल मेकअप और पोनी टेल लुक में चार चांद लगा रही है। 

Image credits: our own

Virat Kohli से Malaika Arora तक, पीते हैं काला पानी, जानिए आखिर क्यों

सिर्फ MDH मसालें नहीं, समोसे लेकर घी तक, इन देशो में बैन हैं ये फूड्स

दो बच्चे की मां होकर भी लगेंगी सिंगल,फॉलो करें Mira kapoor की डाइट

दीदी का देवर हो जाएगा दीवाना, स्टाइल करें Mrunal Thakur के आउटफिट