Lifestyle

Year Ender: किसी का तलाक,किसी का ब्रेकअप,सेलेब्स के लिए ऐसा रहा 2023

Image credits: our own

गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी

2023 में रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने पत्नी नवाज मोदी से तलाक लेना का ऐलान किया है। दोनों ने 32 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया। 

Image credits: Getty

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

2023 नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ के लिए अच्छा नहीं रहा। उनका और पत्नी आलिया के मतभेद सड़क पर आ गए। दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। मामला अभी कोर्ट में है। 

Image credits: instagram/sahixd

तारा सुतारिया

तारा सुतारिया आदर जैन को 2018 से डेट कर रही थीं लेकिन 2023 में उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वह सिंगल हैं और वह रिलेशनशिप नहीं चाहती हैं। 

Image credits: our own

कुशा कपिला

कॉमेडियन कुशा कपिला ने 2023 में पत्नी जोरावर आलूहवालिया से अलग होने का फैसला लिया। दोनों ने 2017 में प्राइवेट वेडिंग की थी। 

Image credits: our own

अरबाज खान

मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे लेकिन बीते हफ्ते दोनों की राहें अलग हो गई। जॉर्जिया ने खुद इस बात को ऑफिशियल किया था। 

Image credits: our own

शुभांगी अत्रे

भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने पीयूष परे से शादी रचाई थी। जो उनके स्कूल लव थे लेकिन शादी के 19 सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। 

Image credits: our own

हिमांशी खुराना

बिग बॉस 13 में एक-दूसरे को दिल दे बैठे हिमांशी खुराना और अरीम रियाज अलग हो गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 3 साल तक डेट किया। दोनों के ब्रेकअप से फैंस को गहरा झटका लगा है। 

Image credits: our own

चारू असोपा

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा भी राजीव सेन से 2019 में शादी रचाई थी लेकिन दोनों में मतभेद के कारण ये शादी टिक नहीं पाई। फिलहाल चारू एक बेटी की मां हैं। 

Image credits: our own

40+ वूमन लगेगी सुंदर नारी! जब वार्डरोब में होंगी Amruta जैसी 7 साड़ी

विंटर वेडिंग में ठहर जाएंगी नजरें, जब पहनेंगी डिजाइनर वेलवेट सूट

रिंग सेरेमनी से रिसेप्शन तक लगेंगी हूर,कॉपी करें Mukti Mohan के आउटफिट

मुंह में घुलेगी मिठास,सर्दियों में बनाएं लजीज मूंग दाल हलवा