एक कथा का कितना चार्ज लेती हैं जया किशोरी,कहां करती हैं खर्च  ? जानें
Hindi

एक कथा का कितना चार्ज लेती हैं जया किशोरी,कहां करती हैं खर्च ? जानें

Hindi

देशभर में फेमस है जया किशोरी

कथावाचक और मोटीवेशनल स्पीकर जया किशोरी को कौन नहीं जानता। उनकी कथाएं सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। हर उम्र के लोगों के दिल में अलग पहचान बनाई है। 

Image credits: Instagram
Hindi

राजस्थान में हुआ जया किशोरी का जन्म

जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 में सुजानगढ़ में हुआ था पर वह कोलकाता में रहती हैं। उनके परिवार में माता-पिता के साथ छोटी बहन भी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

6 साल की उम्र में अपनाया भक्तिमार्ग

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। उनका बचपन से अध्यात्म की ओर झुकाव था। जिसके बाद उन्होंने भक्ति के मार्ग पर चलने की ठान ली। वह भागवत गीता और नानी बाय मायरो की कथा सुनाती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

देश नहीं विदेश में जया किशोरी के चर्चे

जया किशोरी देश नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब फेमस हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कोई साधु या सन्यासनी नहीं बल्कि एक सामान्य लड़की हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिली किशोरी की उपाधी

जया किशोरी ने स्कूली शिक्षा कोलकाता से की है। उनके गुरु पंडित गोविंद राम मिश्रा ने कृष्ण के पति उनकी आस्था और लगन को देखते हुए किशोरी की उपाधि दी थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

इतनी है जया किशोरी की फीस

जया किशोरी कथा के लिए 10-12 लाख रुपए चार्ज करती है। जिसका आधा हिस्सा बुकिंग के दौरान ले लिया जाता है और आधा बाद में। वह अपनी कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा दान कर देती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कई अवॉर्ड से नवाजी गईं जया किशोरी

जया किशोरी को 2021 में बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के अवार्ड से नवाजा गया था। वह भारत के साथ विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेती हैं। 

Image credits: Instagram

प्रेग्नेंट वुमन रुबीना दिलैक की डाइट को फॉलो करें- होंगे हेल्दी बच्चे

OMG ! नीता अंबानी के फुटवियर में भी हीरे, हर साल तैयार होता है बजट

गार्डन में है स्पेस तो उसे ना करें वेस्ट, उगाएं 7 ऑर्गेनिक सब्जियां

10 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी ! फॉलो करें शिल्पा शेट्टी की डाइट