इस होटल के एक रात के किराए में खरीद लेंगे 3 Bhk Flat,सोने से बनी लॉबी
lifestyle Apr 15 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
दुनिया का सबसे महंगा होटल
दुबई में होटल अटलांटिस द पाम दुनिया के सबसे बड़े होटलों में से एक है। इस होटल में आने वालों को लग्ज़ीरियस सुविधाएं दी जाती हैं। यह दुनिया में सबसे महंगा रिजॉर्ट माना जाता है।
Image credits: our own
Hindi
एक रात का किराया आधा करोड़ से ज़्यादा
अटलांटिस द पाम में एक रात रूकने का किराया करीब 100000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रूपये में 82.5 लाख रूपये बनाता हैं।
Image credits: our own
Hindi
2250 टन पत्थर और संगमरमर से बना है होटल
अटलांटिस होटल दुबई को बनाने में 2250 टन पत्थर और संगमरमर के साथ 58,000 किलोमीटर के बराबर की स्टील की बार का इस्तेमाल हुआ जो की ग्रेट वाल ऑफ़ चीन की लंबाई से भी कई गुने ज़्यादा है।
Image credits: our own
Hindi
सोने से बनी होटल की लॉबी
अटलांटिस द पाम होटल में 800 लग्जरी कमरे है। अटलांटिस द पाम होटल की दीवारों को असली सोने के वॉलपेपर से सजाया गया है और बाथरूम संगमरमर से बने हैं।
Image credits: our own
Hindi
सबसे बड़ा जेलीफिश एक्वेरियम
अटलांटिस द पाम होटल में 17 सेलिब्रिटी रन रेस्तरां और बार हैं, और दुनिया का सबसे बड़ा जेलीफिश एक्वेरियम भी है।एक्वेरियम और कमरे व लॉबी के अंदर सोने और संगमरमर की सजावट की गई है।
Image credits: our own
Hindi
सबसे सस्ता कमरा लगभग एक लाख का
अटलांटिस द पाम द रॉयल होटल में सबसे सस्ते कमरे की कीमत 92,000 रुपये है। अटलांटिस पाम द रॉयल होटल के पैनोरमिक पेंटहाउस का एक रात का किराया लगभग 30 लाख रुपये है।
Image credits: our own
Hindi
एक कमरे से दिखता है पूरा दुबई
अटलांटिस रिसोर्ट के सिग्नेचर सुईट में से ‘द रॉयल ब्रिज सुईट’ में रहते हुए मेहमान को दुबई का 360 – डिग्री दृश्य मिलता है जहां से आप पूरा दुबई देख सकते हैं।