Lifestyle

इस होटल के एक रात के किराए में खरीद लेंगे 3 Bhk Flat,सोने से बनी लॉबी

Image credits: our own

दुनिया का सबसे महंगा होटल

दुबई में होटल अटलांटिस द पाम दुनिया के सबसे बड़े होटलों में से एक है। इस होटल में आने वालों को लग्ज़ीरियस सुविधाएं दी जाती हैं। यह दुनिया में सबसे महंगा रिजॉर्ट माना जाता है।


 

Image credits: our own

एक रात का किराया आधा करोड़ से ज़्यादा

अटलांटिस द पाम   में एक रात रूकने का किराया करीब 100000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रूपये में 82.5 लाख रूपये बनाता हैं।

 

Image credits: our own

2250 टन पत्थर और संगमरमर से बना है होटल

अटलांटिस होटल दुबई को बनाने में 2250 टन पत्थर और संगमरमर के साथ 58,000 किलोमीटर के बराबर की स्टील की बार का इस्तेमाल हुआ जो की ग्रेट वाल ऑफ़ चीन की लंबाई से भी कई गुने ज़्यादा है। 

Image credits: our own

सोने से बनी होटल की लॉबी

अटलांटिस द पाम होटल में 800 लग्जरी कमरे है।  अटलांटिस द पाम होटल की दीवारों को असली सोने के वॉलपेपर से सजाया गया है और बाथरूम संगमरमर से बने हैं। 
 

 

Image credits: our own

सबसे बड़ा जेलीफिश एक्वेरियम

अटलांटिस द पाम होटल में  17 सेलिब्रिटी रन रेस्तरां और बार हैं, और दुनिया का सबसे बड़ा जेलीफिश एक्वेरियम भी है।एक्वेरियम और कमरे व लॉबी के अंदर सोने और संगमरमर की सजावट की गई है।

Image credits: our own

सबसे सस्ता कमरा लगभग एक लाख का

अटलांटिस द पाम द रॉयल होटल में सबसे सस्ते कमरे की कीमत 92,000 रुपये है। अटलांटिस पाम द रॉयल होटल के पैनोरमिक पेंटहाउस का एक रात का किराया लगभग 30 लाख रुपये है। 

 

Image credits: our own

एक कमरे से दिखता है पूरा दुबई

अटलांटिस रिसोर्ट के सिग्नेचर सुईट में से ‘द रॉयल ब्रिज सुईट’ में रहते हुए मेहमान को दुबई का 360 – डिग्री दृश्य मिलता है जहां से आप पूरा दुबई देख सकते हैं। 

Image credits: our own

राम नवमी पर पहनें कृति सेनन की 7 रंगों की साड़ियां, लगेंगी सती सावित्री

कम पैसों में दिखेंगी हीरोइन जैसी,पहनें Malavika Mohanan जैसी Saree

40+ में लगेंगी Sweet 16, फॉलो करें श्वेता तिवारी की सीक्रेट डाइट

गर्मियों में रहना है कूल,कॉपी करें पलक तिवारी के चिकनकारी कुर्ता सेट