Lifestyle

कम पैसों में दिखेंगी हीरोइन जैसी,पहनें Malavika Mohanan जैसी Saree

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स पहने हैं। आप हॉल्टरनेक ब्लाउज ऑक्सीडेंट जूलरी संग रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram

नेट साड़ी डिजाइन

नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप ब्रालेट ब्लाउज या फिर वी नेक ब्लाउज संग इसे पेयर कर सेसी लुक पा सकती हैं। अगर साड़ी हैवी है जो जूलरी हमेशा हल्की रखें।

Image credits: instagram

सीक्वेंस वर्क साड़ी

पार्टी लुक के लिए आप मालविका मोहनन की इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। गोल्डन-सिल्वर पैर्टन में ये शानदार लुक दे रही है। आप ग्लॉसी मेकअप और स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram

Sheer फैब्रिक साड़ी

स्टाइलिश दिखने के साथ स्टेटमेंट कैरी करना है तो आप मालविका मोहनन की शीर साड़ी को चुनें। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन में स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है जो हॉट लग रहा है।

 

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन आजकल चलन में है। ये अफॉर्डेेबल होने के साथ काफी सुंदर लगती है। आप भी प्लेन साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज संग वियर करें। ये समर लुक के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड साड़ी

गर्मियों में कंफर्ट के साथ स्टाइल मेंटेन करना है तो प्रिंटेड साड़ी को ऑप्शन बनाए। आप राउंड नेक फुल ब्लाउज के साथ इसे टीमअप करें। ये दिखने में स्टाइलिश स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: instagram

शिमरी साड़ी विद बैकलेस ब्लाउज

अगर आप सिंपल साड़ी पहनने की सोच रही है तो मालविका मोहनन की तरह बोल्ड बेकलेस ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। ये सेसी,ग्लैमरस दिखने के साथ आउटफिट को हैवी बनाता है। 

Image credits: instagram

40+ में लगेंगी Sweet 16, फॉलो करें श्वेता तिवारी की सीक्रेट डाइट

गर्मियों में रहना है कूल,कॉपी करें पलक तिवारी के चिकनकारी कुर्ता सेट

दुल्हन नहीं आप पर टिक जाएंगी निगाहें, पहनें Urvashi Rautela के Blouse

शादी से पहले Radhika Merchant की पार्टी, नाइट सूट में आईं नजर