कम पैसों में दिखेंगी हीरोइन जैसी,पहनें Malavika Mohanan जैसी Saree
lifestyle Apr 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स पहने हैं। आप हॉल्टरनेक ब्लाउज ऑक्सीडेंट जूलरी संग रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी डिजाइन
नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप ब्रालेट ब्लाउज या फिर वी नेक ब्लाउज संग इसे पेयर कर सेसी लुक पा सकती हैं। अगर साड़ी हैवी है जो जूलरी हमेशा हल्की रखें।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
पार्टी लुक के लिए आप मालविका मोहनन की इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। गोल्डन-सिल्वर पैर्टन में ये शानदार लुक दे रही है। आप ग्लॉसी मेकअप और स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
Sheer फैब्रिक साड़ी
स्टाइलिश दिखने के साथ स्टेटमेंट कैरी करना है तो आप मालविका मोहनन की शीर साड़ी को चुनें। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन में स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है जो हॉट लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन
ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन आजकल चलन में है। ये अफॉर्डेेबल होने के साथ काफी सुंदर लगती है। आप भी प्लेन साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज संग वियर करें। ये समर लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
गर्मियों में कंफर्ट के साथ स्टाइल मेंटेन करना है तो प्रिंटेड साड़ी को ऑप्शन बनाए। आप राउंड नेक फुल ब्लाउज के साथ इसे टीमअप करें। ये दिखने में स्टाइलिश स्टाइलिश लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी साड़ी विद बैकलेस ब्लाउज
अगर आप सिंपल साड़ी पहनने की सोच रही है तो मालविका मोहनन की तरह बोल्ड बेकलेस ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। ये सेसी,ग्लैमरस दिखने के साथ आउटफिट को हैवी बनाता है।