साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स पहने हैं। आप हॉल्टरनेक ब्लाउज ऑक्सीडेंट जूलरी संग रिक्रिएट करें।
नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप ब्रालेट ब्लाउज या फिर वी नेक ब्लाउज संग इसे पेयर कर सेसी लुक पा सकती हैं। अगर साड़ी हैवी है जो जूलरी हमेशा हल्की रखें।
पार्टी लुक के लिए आप मालविका मोहनन की इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। गोल्डन-सिल्वर पैर्टन में ये शानदार लुक दे रही है। आप ग्लॉसी मेकअप और स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट करें।
स्टाइलिश दिखने के साथ स्टेटमेंट कैरी करना है तो आप मालविका मोहनन की शीर साड़ी को चुनें। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन में स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है जो हॉट लग रहा है।
ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन आजकल चलन में है। ये अफॉर्डेेबल होने के साथ काफी सुंदर लगती है। आप भी प्लेन साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज संग वियर करें। ये समर लुक के लिए परफेक्ट है।
गर्मियों में कंफर्ट के साथ स्टाइल मेंटेन करना है तो प्रिंटेड साड़ी को ऑप्शन बनाए। आप राउंड नेक फुल ब्लाउज के साथ इसे टीमअप करें। ये दिखने में स्टाइलिश स्टाइलिश लगते हैं।
अगर आप सिंपल साड़ी पहनने की सोच रही है तो मालविका मोहनन की तरह बोल्ड बेकलेस ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। ये सेसी,ग्लैमरस दिखने के साथ आउटफिट को हैवी बनाता है।