राम नवमी पर पहनें कृति सेनन की 7 रंगों की साड़ियां, लगेंगी सती सावित्री
Hindi

राम नवमी पर पहनें कृति सेनन की 7 रंगों की साड़ियां, लगेंगी सती सावित्री

पिंक शिफॉन साड़ी
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर सूदिंग होता है । ऐसे में आप राम नवमी के लिए कृति सेनन की पिंक शेड में इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी शानदार लगेगी ।

Image credits: our own
बरगंडी कलर सिक्विन साड़ी
Hindi

बरगंडी कलर सिक्विन साड़ी

रामनवमी पर आप कृति सेनन के कलेक्शन से बरगंडी कलर की यह सिक्विन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ कानों में चांदबाली बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: our own
ब्लू शीर नेट साड़ी
Hindi

ब्लू शीर नेट साड़ी

रामनवमी में अगर आप नेट की साड़ी पहनना चाहती हैं तो कृति सेनन की शीर नेट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज रिच लुक देगा।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन शीर नेट साड़ी

गोल्डन कलर रॉयल माना जाता है। ऐसे में  आप राम नवमी में कृति सेनन की गोल्डन साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्ड स्टोन ज्वेलरी अच्छी लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गनज़ा एंब्रायडर्ड सॉरी

रामनवमी में अगर आप लाइट शेड की साड़ी पहनना चाहती हैं तो कृति सेनन की ऑर्गेनसा एंब्रायडर्ड साड़ी को कॉपी कर सकती हैं ।इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू शीर नेट साड़ी

कृति सेनन के पास शीर नेट साड़ियों का शानदार कलेक्शन है । ऐसे में आप रामनवमी के दिन ब्लू कलर की इस साड़ी को  पहन सकती हैं । इसके साथ सिल्वर स्टोन ज्वैलरी शानदार लगेगी। 

 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

रामनवमी में अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो कृति की इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी अच्छी लगेगी।

Image credits: our own

कम पैसों में दिखेंगी हीरोइन जैसी,पहनें Malavika Mohanan जैसी Saree

40+ में लगेंगी Sweet 16, फॉलो करें श्वेता तिवारी की सीक्रेट डाइट

गर्मियों में रहना है कूल,कॉपी करें पलक तिवारी के चिकनकारी कुर्ता सेट

दुल्हन नहीं आप पर टिक जाएंगी निगाहें, पहनें Urvashi Rautela के Blouse