Post mortem में चीर देते हैं शरीर का इतना हिस्सा, रात में करना है मना
Hindi

Post mortem में चीर देते हैं शरीर का इतना हिस्सा, रात में करना है मना

मौत के बाद शव का किया जाता है Post mortem
Hindi

मौत के बाद शव का किया जाता है Post mortem

व्यक्ति की मौत होने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाता है। अक्सर लोगों के मन में जिज्ञासा रहती है कि आखिर पोस्टमार्टम या Autopsy में क्या किया जाता है। 

Image credits: social media
मौत का कारण पता लगाने के लिए किया जाता है पोस्टमार्टम
Hindi

मौत का कारण पता लगाने के लिए किया जाता है पोस्टमार्टम

यदि किसी व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है तो मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जाता है। इसे ऑटोप्सी (Autopsy) के नाम से भी जाना जाता है। 

Image credits: social media
मौत के 10 घंटे के भीतर ही किया जाता है शरीर का पोस्टमार्टम
Hindi

मौत के 10 घंटे के भीतर ही किया जाता है शरीर का पोस्टमार्टम

मरने के 8 से 10 घंटे के भीतर की शरीर का पोस्टमार्टम किया जाता है। इसके बाद शरीर में बदलाव होने लगते हैं तो मौत का सटीक कारण नहीं पता चल पाता है। 

Image credits: social media
Hindi

मेडिकल औजारों से पोस्टमार्टम में चीरा जाता है शरीर

शरीर के बाहरी हिस्से की जांच के बाद सिर से लेकर पेट तक चीरा लगाया जाता है। इसके लिए मेडिकल औजार इस्तेमाल किए जाते हैं। 
 

Image credits: social media
Hindi

पोस्टमार्टम में शरीर से अंगों को जाता है निकाला

भले ही आपको सुनने में अजीब लगे लेकिन ये बात एकदम सच है। पोस्टमार्टम में शरीर को चीरकर अंगों (दिल, किडनी, लीवर) को बाहर निकालते हैं। जांच के बाद अंगों को वापस रखकर सिल दिया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

Postmortem Reports में आ जाती है मरने की सारी सच्चाई

शव का  Postmortem होने के कुछ समय बाद रिपोर्ट्स आ जाती है। व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हुई है या फिर जहर खाने से, सभी बातें  Postmortem Reports से पता चल जाती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रात में इस कारण से नहीं किया जाता है पोस्टमार्टम

ट्य़ूबलाइट की रोशनी में घाव बैंगनी रंग के हो जाते हैं। इस कारण से दिन के उजाले में पोस्टमार्टम किया जताा है। अब कुछ स्थानों में विशेष सुविधाओं के तहत 24 घंटे  पोस्टमार्टम होता है। 

Image credits: social media
Hindi

कौन करता है शव का पोस्टमार्टम

शव का पोस्टमार्टम  पैथोलोजिस्ट करते हैं।   पैथोलोजिस्ट ही शरीर के विभिन्न अंगों का अध्ययन करते हैं और मौत के कारणों का पता लगाते हैं। 24 घंटे में इनीशियल रिपोर्ट मिल जाती है। 

Image credits: social media

करियर छोड़ दिल्लगी कर बैठे ये स्टार किड्स,अब हो रहा पछतावा

बड़ों-बड़ों के छक्के छुड़ा देती देश की ये महिला बाउंसर

बड़े ब्रेस्ट हो या छोटे,खिलेंगे Hanshika Motwani के Blouse Designs

4 महीने में 32 किलो वज़न कम किया था भूमि पेडनेकर ने,फॉलो करें टिप्स