Hindi

करियर छोड़ दिल्लगी कर बैठे ये स्टार किड्स,अब हो रहा पछतावा

Hindi

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे का क्या ही कहना एक्टिंग आती नहीं और वह उम्र में बड़े आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही है फैंस अक्सर एक्ट्रेस की एक्टिंग का मजाक उड़ाते हैं।

Image credits: insta
Hindi

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर हॉट और बोल्ड स्टार किट मानी जाती है उनकी एक्टिंग भी फैंस को पसंद आती है वह इस वक्त वह पॉलिटिकल घराने से ताल्लुक रखने वाले शिखर पहाड़िया को डेट कर रही है।

Image credits: insta
Hindi

सारा अली खान

मस्ती भरे अंदाज के लिए सारा अली खान दर्शकों की फेवरेट है जब बात एक्टिंग की आती है तो वह फैंस को निराश करती है।कार्तिक आर्यन संग रिलेशन में थी।दोनों का रिश्ता खराब मोड़ पर खत्म हुआ।
 

Image credits: insta
Hindi

खुशी कपूर

जहान्वी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर का दिल अपने को स्टार के लिए धड़का है दरअसल वह The Archiesके को स्टार वेदांग रैना संग रिलेशन में है।

Image credits: insta
Hindi

नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है रिपोर्ट्स की माने तो वह सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं उन्हें अक्सर सिद्धांत के साथ स्पॉट किया जाता है।

Image credits: insta
Hindi

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी किसी को दिल दे बैठी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं।
 

Image credits: insta
Hindi

इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का दिल श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के लिए धड़का है दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और वह पैपराजी को देखकर चेहरा छुपाते नजर आते हैं।

Image credits: insta
Hindi

आर्यन खान

लिस्ट में आर्यन खान का नाम भी शुमार हो गया है हालांकि वह बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं बल्कि ब्राज़ील एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रिपोर्ट की माने तो उनका दिल लारिसा बोंसी पर आया है।

Image credits: insta

बड़ों-बड़ों के छक्के छुड़ा देती देश की ये महिला बाउंसर

बड़े ब्रेस्ट हो या छोटे,खिलेंगे Hanshika Motwani के Blouse Designs

4 महीने में 32 किलो वज़न कम किया था भूमि पेडनेकर ने,फॉलो करें टिप्स

100 करोड़ का घर, 80 करोड़ का जेट,King Size लाइफ जीते हैं Allu Arjun