Lifestyle
महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ गई हों लेकिन जब बात बाउंसर की आती है तो मन में बॉडी वाले मर्दों का ख्याल आता है लेकिन आज देश की पहली फीमेल बाउंसर के बारे में बताएंगे।
देश की पहली महिला बाउंसर का नाम मेहरूनिसा शौकत अली है। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी आज उन्होंने वो कर दिखाया जिसके बारे में ज्यादातर लड़कियां सोचती भी नहीं है।
मेहरूनिसा के पिता को पढ़ाई से नफरत थी। वह पढ़ न सके इसलिए घर में लाइट तक नहीं थे लेकिन वह किसी तरह पढ़ाई करती थीं लेकिन एक दिन पिता ने किताबे जला दी पर मेहरूनिसा ने हार नहीं मानी।
पिता के आगे मेहरूनिसा हार गईं लेकिन वह कुछ करना चाहती थीं,उन्होंने कराटे सीखा और वह दिल्ली आ गईं। बस यहीं से उनका महिला बाउंसर बनने का सपना शुरू हुआ।
मेहरूनिसा शौकत ने फिजिक पर काम किया और उन्हें दिल्ली स्थित हौज खास गांव के एक फेमस कैफे में महिला बाउंसर की नौकरी मिली। जो उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
मेहरूनिसा की फिजिक देख अच्छे-अच्छे सोच में पड़ जाते हैं। वह कैफे की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालती हैं। वह अगर कोई बद्तमीजी करता है तो उसे सबक सिखाना भी बखूबी जानती हैं।
मेहरूनिसा की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्हें 2004 में Indian Idol की सिक्योरिटी मिली। वह बिग बी,रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा की सुरक्षा में तैनात रह चुकी हैं।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मेहरूनिसा शौकत आज हर महिला के लिए इंसिप्रेशन हैं। वहीं अब वह खुद की प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी चलाती हैं तो लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है।