Lifestyle

बड़ों-बड़ों के छक्के छुड़ा देती देश की ये महिला बाउंसर

Image credits: insta

बाउंसर फील्ड में मेल डॉमिनेशन

महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ गई हों लेकिन जब बात बाउंसर की आती है तो मन में बॉडी वाले मर्दों का ख्याल आता है लेकिन आज देश की पहली फीमेल बाउंसर के बारे में बताएंगे।

Image credits: our own

देश की पहली महिला बाउंसर

देश की पहली महिला बाउंसर का नाम मेहरूनिसा शौकत अली है। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी आज उन्होंने वो कर दिखाया जिसके बारे में ज्यादातर लड़कियां सोचती भी नहीं है।
 

Image credits: insta

पिता को थी मेहरूनिसा की पढ़ाई से नफरत

मेहरूनिसा के पिता को पढ़ाई से नफरत थी। वह पढ़ न सके इसलिए घर में लाइट तक नहीं थे लेकिन वह किसी तरह पढ़ाई करती थीं लेकिन एक दिन पिता ने  किताबे जला दी पर मेहरूनिसा ने हार नहीं मानी।
 

Image credits: insta

पढ़ाई छोड़ कराटे पर लगाया दिल

पिता के आगे मेहरूनिसा हार गईं लेकिन वह कुछ करना चाहती थीं,उन्होंने कराटे सीखा और वह दिल्ली आ गईं। बस यहीं से उनका महिला बाउंसर बनने का सपना शुरू हुआ। 

Image credits: insta

दिल्ली के फेमस कैफे में बाउंसर की नौकरी

मेहरूनिसा शौकत ने फिजिक पर काम किया और उन्हें दिल्ली स्थित हौज खास गांव के एक फेमस कैफे में महिला बाउंसर की नौकरी मिली। जो उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। 
 

Image credits: insta

गजब की फाइटर हैं मेहरूनिसा

मेहरूनिसा की फिजिक देख अच्छे-अच्छे सोच में पड़ जाते हैं। वह कैफे की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालती हैं। वह अगर कोई बद्तमीजी करता है तो उसे सबक सिखाना भी बखूबी जानती हैं।
 

Image credits: insta

बॉलीवुड सेलेब्स को दे चुकी सिक्योरिटी

मेहरूनिसा की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्हें 2004 में Indian Idol की सिक्योरिटी मिली। वह बिग बी,रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा की सुरक्षा में तैनात रह चुकी हैं।
 

Image credits: insta

खड़ी की खुद की सिक्योरिटी कंपनी

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मेहरूनिसा शौकत आज हर महिला के लिए इंसिप्रेशन हैं। वहीं अब वह खुद की प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी चलाती हैं तो लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है।

Image credits: insta
Find Next One