Hindi

लखनऊ की ये गोल्ड गुझिया चर्चा में, दाम सुन चकरा जाएगा सिर

Hindi

होली में गुझिया का क्रेज

होली के फेस्टिवल पर गुझिया का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है। करीबन हर घर में गुझिया बनाई जाती हैं

Image credits: x
Hindi

इस गुझिया की शहर में है चर्चा

लखनऊ के मधुरिमा रेस्टोरेंट में बनी गोल्ड गुझिया की शहर में चर्चा है। यह सोने के वर्क और ड्राई फ्रूट्स से बनाई गई है।

Image credits: x
Hindi

गोल्ड कलर के स्पेशल संदूक में पैकिंग

मधुरिमा स्वीट्स के सजल गुप्ता कहते हैं कि गोल्ड गुझिया को गोल्ड कलर के स्पेशल संदूक में लॉन्च किया गया है। 

Image credits: x
Hindi

2500 रुपये में दो पीस

सजल कहते हैं कि गोल्ड गुझिया की हर बार से कम कीमत रखी गई है। 2500 रुपये में दो पीस गुझिया की सेल हो रही है।
 

Image credits: x
Hindi

स्वर्ण भस्म और गोल्डेन वर्क है इसकी खासियत

स्पेशल पिस्ता, चिलगोजा, स्वर्ण भस्म मिलाकर गुझिया बनती है। उस पर गोल्डेन वर्क होता है।
 

Image credits: x
Hindi

स्वर्ण भस्म इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद

होली फेस्टिवल पर मौसम बदलता है। ऐसे में स्वर्ण भस्म शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरूस्त करता है। 

Image credits: x

Holi पर हुड़दंग से है बचना तो अपनाएं ये टिप्स

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के 8 Blouse Design

होलिका दहन देखने जा रही है, पहने श्रद्धा कपूर की एलिगेंट साड़ियां

ईद पर दिखेंगी सबसे जुदा,20+ गर्ल्स पहनें Jannat Zubair के आउटफिट