रिसर्च: लिवर खराब, तो किडनी और फेफड़ों पर भी खतरा
Hindi

रिसर्च: लिवर खराब, तो किडनी और फेफड़ों पर भी खतरा

लिवर की बीमारी का अन्य अंगों पर असर
Hindi

लिवर की बीमारी का अन्य अंगों पर असर

गंभीर लिवर चोट से केवल लिवर ही नहीं, बल्कि किडनी और फेफड़ों का फेलियर भी हो सकता है।

Image credits: Getty
सेनेसेंस: सेल्स की थकावट
Hindi

सेनेसेंस: सेल्स की थकावट

रिसर्च के मुताबिक, खराबी के कारण लिवर सेल्स में 'सेनेसेंस' नाम की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। यह प्रक्रिया किसी भी उम्र में बीमारी के कारण हो सकती है। जिससे आर्गन की क्षति होती है।

Image credits: Getty
क्या है 'सेनेसेंस'?
Hindi

क्या है 'सेनेसेंस'?

बुढ़ापे के साथ होने वाली प्रक्रिया को 'सेनेसेंस' कहा जाता है, इसमें सेल्स थकने की वजह से ठीक से काम नहीं करते हैं। हालांकि, यह प्रॉसेस किसी भी उम्र में हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

चूहों पर स्टडी

यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग ने चूहों और मानव लिवर टिश्यू पर शोध किया। लिवर डैमेज से यह प्रक्रिया किडनी और फेफड़ों तक फैलने का खतरा बढ़ाती है। मतलब मल्टी-ऑर्गन फेलियर का खतरा।
 

Image credits: Getty
Hindi

टीजीएफबी प्रोटीन की भूमिका

शोध में 'टीजीएफबी' प्रोटीन की पहचान हुई। यह प्रोटीन लिवर से किडनी और फेफड़ों में नुकसान फैलाता है। इस प्रोटीन को ब्लॉक करने से मल्टी-ऑर्गन फेलियर को रोका जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

प्रोफेसर राजीव जलान ने बताया कि खून के बायोमार्कर्स से जोखिम वाले मरीजों की पहचान संभव हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

निगरानी और उपचार है जरूरी

लिवर फेलियर के प्रगति का अनुमान लगाने के लिए कोई टेस्ट उपलब्ध नहीं है। टीजीएफबी मार्ग को ब्लॉक करके अन्य अंगों की क्षति को कम किया जा सकता है।

Image credits: Getty

किडनी की बीमारी से बचना है? तो इन चीजों से रहें दूर

ये 4 ड्रिंक्स हैं लिवर के दुश्मन, कहीं आप तो नहीं करते इनका सेवन

डेंगू मच्छर की पहचान कैसे करें? जानें बचाव के उपाय

क्या आप भी मानते हैं डायबिटीज से जुड़े ये 5 मिथ? जानें हकीकत