Lifestyle

रक्षाबंधन 2024 में सोने जैसी चमकेंगी आप, Try करें 8 Golden Outfits

Image credits: pinterest

रक्षाबंधन 2024 में गोल्ड आउटफिट

रक्षाबंधन में फैशनेबल लुक के लिए कृति सेनन का गोल्डन क्रोम एप्लीक लहंगा ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज और ट्रिपल नेकलेस के साथ लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram

एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी

कृति सेनन की एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी रक्षाबंधन के लिए बेस्ट है। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। बाजार में 1500-2000 के अंदर इससे मिलती जुलती साड़ी आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Instagram@kritisanon

प्रिंटेड गोल्डन लहंगा

गोल्डन फैब्रिक पर शहनाज गिल का प्रिंटेड लहंगा भी रक्षाबंधन के लिए चुन सकती है। एक्ट्रेस ने डीप प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है। जहां पफ स्लीव और डबल स्ट्रिप दी गई हैं।

Image credits: shehnaaz gill/instagram

ब्रोकेड साड़ी

गोल्डन ब्रोकेड साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। ये मैरिड-अनमैरिड वुमन दोनों पर खिलती हैं। बाजार में 3 हजार के मिल जाएंगी। रक्षाबंधन पर आप ट्यूब ब्लाउज संग इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

गोल्डन सीक्वेन साड़ी

साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो रक्षाबंधन के मौके पर गोल्डन सीक्वेन साड़ी ट्राई करें। कियारा आडवाणी ने वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज संग लुक पूरा किया। उन्होंने लुक को सिंपल रखा है। 

Image credits: pinterest

सीक्वेन वर्क लहंगा

रक्षाबंधन में अलग दिखना है तो सीक्वेन-शिमरी वर्क लहंगा ट्राई करें। यू नेक पैर्टन पर फुल स्लीव ब्लाउज लहंगे संग खिलेगा। आप सेटल मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे पेयर करें। 

Image credits: instagram

सिल्क गोल्डन साड़ी

सिल्क गोल्डन साड़ी महफिल में जान डाल देती है। फेस्टिवल से लेक पार्टी तक ये शानदार लुक देती है। ट्रेडिशनल लुक के लिए कंट्रास्ट ब्लाउज और चोकर नेकलेस संग लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram

सीक्वेन वर्क लहंगा

रक्षाबंधन पर फिगर फ्लॉन्ट करता है तो फिश कट डिजाइन में शनाया कपूर का लहंगा पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सेसी प्लीजिंग ब्लाउज संग लुक पूरा किया है, आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

जींस छोड़ लहंगे-साड़ी से हो जाएगा प्यार, पहनें Suhana Khan से Blouse

धड़क उठेगा पिया जी का दिल, हरियाली तीज 2024 पर पहनें 8 Blouse Design

गोरे मुखड़े में चांद की तरह चमकेंगे, Iulia Vantur से Ethnic Wear

Weight Loss करना हो या कब्ज की छुट्टी, खाएं फाइबर से भरपूर 8 Food