Hindi

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक? बेफवाई या फिर कुछ और...

Hindi

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक ?

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और उनके शौहर शोएब मलिक के रिश्ता अब तलाक तक पहुंच चुका है। 2022 से दोनों में अनबन हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

शोएब मलिक संग डिलीट किए फोटो

सानिया और शोएब की तलाक की खबरें तब और सच लगने लगी जब बीते दिनों सानिया ने सोशल मीडिया एकाउंट से सोएब के साथ की सारी तस्वीरें डीलीट कर दीं। 
 

Image credits: x
Hindi

सानिया ने पोस्ट की इंस्टा स्टोरी

सानिया की इंस्टा स्टोरी तलाक और शादी से जुड़ी है। जिसमें लिखा है शादी और तलाक की तरह जिंदगी कभी आसान नहीं होती। जिससे फैंस मान रहे अब दोनों क बीच दूरियां आ गई हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2010 में हुई थी शादी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी। एक तरफ सानिया भारत की स्टार टेनिस प्लेयर थीं तो दूसरी तरफ शोएब मलिक पाकिस्तान के क्रिकेकर। ये शादी हाई प्रोफाइल शादी थी।
 

Image credits: pinterest
Hindi

शादी में लगा था सितारों का मजमा

सानिया-शोएब की शादी पर दो मुल्कों की आवाम की निगाहें की टिकी थीं। शादी को भव्य बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी लाल जोड़े में सानिया अप्सरा लग रही थीं।

Image credits: pinterest
Hindi

2018 में बने माता-पिता

सानिया-शोएब ने शादी के 8 साल बाद माता-पिता बनने का फैसला किया। दोनों के घर 2018 में बेटे का जन्म हुआ। जिसका नाम उन्होंने इजहान मिर्जा मलिक रखा है। 
 

Image credits: Getty
Hindi

बेटे पर प्यार लुटाती हैं सानिया

सानिया मिर्जा को अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे इजहान के साथ तस्वीरें शेयर करते देखा जाता है। वह खाली वक्त में बेटे के साथ रहना पसंद करती हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

बेटे को बताया था ताकत

बीते साल सानिया-शोएब की तलाक की खबरों के बीच सानिया ने इंस्टा पोस्ट के जरिए बेटे को ताकत बताया था और लिखा था कि-तुम्हें देखकर बुरा वक्त भी पता नहीं लगता कब गुजर गया।
 

Image credits: Instagram

Nora Fatehi जैसी हॉट लगेंगी आप, पहनें ये 10 साड़ियां

बिना जिम के 10 दिन में पिघलेगी चर्बी,फॉलो करें Vidya Balan की डाइट

UPSC के लिए छोड़ी जॉब,दो बार मिली निराशा,तीसरी बार किया टॉप

सपना हुआ अयोध्या में जमीन खरीदना,10 गुना बढ़े प्रॉपर्टी के दाम