Hindi

Nora Fatehi जैसी हॉट लगेंगी आप, पहनें ये 10 साड़ियां

Hindi

ड्रिप्ड साड़ी

सिल्क रोज कलर साड़ी में नोरा कयामत ढा रही हैं। उन्होंने पल्लू डिजाइनर ढंग से लिया है। एंब्रॉयडरी बोटनेक ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक अटायर को यूनिक बना रहे हैं। आप ये लुक ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी

ऑफ व्हाइट नेट साड़ी में नौरा फतेही हुस्न परी लग रही हैं। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज चोकर ज्वेलरी और ग्लॉसी मेकअप किया है। वेडिंग पार्टी के लिए इस पैटर्न की साड़ी आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड रफल साड़ी

रेड शिमरी ब्लाउज संग एक्ट्रेस ने हैवी रफल साड़ी कैरी की है जो सेसी लुक दे रही है। उन्होंने साड़ी विद श्रग का लुक चुना। आप इसे विदआउट श्रग के रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाईस्लिट साड़ी

सीक्वेन पैटर्न पर हाइ स्लिट ब्लैक-सिल्वर साड़ी में नौरा की दिलकश अंदाएं देखने लायक हैं। अगर आप डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी को जरूर पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

3डी फ्लोरल प्रिंट साड़ी

उडी फ्लोरल प्रिंट स्टिच्ड साड़ी में नोरी अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने वन स्ट्रिप ब्लाउज वन लाइन चोकर नेकलेस और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट किया। ऐसी साड़ी आप स्चिच्ड करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकरी साड़ी

पिंक प्लेन चिनककरी साड़ी को वी नेक ब्लाउज के साथ नौरा ने पहना है। ब्लाउज की नेकलाइन पर लगे फर प्लीजिंग लुक दे रहे हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज साड़ी संग डिजाइन करवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सी थ्रू साड़ी

गोल्डन बॉर्डर की सी थ्रू साड़ी को नौरा ने ब्रॉड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। हैवी लुक के लिए लिए उन्होंने लॉन्ग इयररिंग्स् चुने। पार्टी के लिए ऐसे साड़ी परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

गोल्डन बार्डर की ग्रीन साड़ी को नौरा ने यूनिक ब्लाउज के साथ वियर किया है जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी हैवी ब्लाउज और प्लेन साड़ी के साथ ऐसा लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram

बिना जिम के 10 दिन में पिघलेगी चर्बी,फॉलो करें Vidya Balan की डाइट

UPSC के लिए छोड़ी जॉब,दो बार मिली निराशा,तीसरी बार किया टॉप

सपना हुआ अयोध्या में जमीन खरीदना,10 गुना बढ़े प्रॉपर्टी के दाम

आग लगेगी मोहल्ले में ! जब पहन कर निकलेंगी सुरभि चंदना के बैकलेस ब्लाउज