बैसाखी के पर्व में लगेंगी घर की अन्नपूर्णा, सेलेब्स के Suits करें कैरी
lifestyle Apr 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी के साथ कैरी करें अनुष्का शर्मा जैसा सूट
अनुष्का शर्मा के Anarkali suit के साथ एम्ब्रॉइडरी बहुत खूबसूरत लग रही है। साथ में chaandbali earrings लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
सारा के डिजाइनर सूट में लगेंगी एकदम सोढ़ी कुड़ी
सारा अली खान ने सिल्क गोल्डन जरी वर्क वाला सूट कैरी किया है। इस तरह के सूट किसी त्योहार में बहुत खिलते हैं। साथ में हैवी ईयररिंग्स जरूर पहनें।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क सूट फेस्टिवल्स में लगा देते हैं चार चांद
अगर आपको सिल्क सूट पसंद हैं तो लंबी लंबे कुरते के साथ चूड़ीदार या प्लेन पजामा पहनें। आप चाहे तो सलवार भी पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी वर्क अनारकली सूट
तमन्ना भाटिया की तरह आप भी प्लेन सूट के साथ नेक और दुपट्टे में फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी वर्क अनारकली सूट कैरी कर गॉर्जियस लग सकती हैं। सूट के साथ ओपन हेयर स्टाइल करें।
Image credits: social media
Hindi
बैसाखी में पहनें क्लोज नेक फ्लोरल सूट
आप एक्ट्रेस रकुल प्रीत की तरह क्लोज नेक फ्लोरल सूट चांद बालियों संग कैरी कर सकती हैं। साथ में बैंगल पहन लुक को इनहेंस करें।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट स्वीक्वेंन वर्क वाला हैवी सूट
अगर आप लुक को गॉर्जियस बनाना चाहती हैं तो हैवी सूट ट्राई करें। व्हाइट स्वीक्वेंन वर्क वाला हैवी सूट और ड्रॉप ईयररिंग्स बेहद प्यारी लगेंगी।