Lifestyle

चाहिए Uorfi Javed जैसा सेक्सी फिगर तो तुरंत खाना छोड़ दें ये 2 चीजें

Image credits: instagram

उर्फी जावेद का अतरंगी अवतार

उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता होगा। अतरंगी कपड़ों से लेकर बेबाक राय रखने के लिए वह फैंस की फेवरेट हैं हालांकि उन्हें ट्रोलिंग का भी खूब सामना करना पड़ता है। 

Image credits: instagram

कभी ऐसी दिखती थीं उर्फी जावेद

एक वक्त था जब उर्फी जावेद काफी मोटी थीं और उनका बढ़ा हुए वजन के कारण काम नहीं मिल पाता था पर उन्होंने स्पेशल डाइट की मदद से खुद फिट किया और खूब पॉपुलर हो गईं। 

Image credits: instagram

उर्फी जावेद का डाइट प्लान

उर्फी जावेद जैसा फिगर पाने की चाहर हर लड़की की होती है ऐसे में हम आपको बताएंगे कि मोटापा कम करने के लिए उन्होंने किन चीजों से दूरी बनाईं और वह क्या डाइट लेती हैं।

Image credits: instagram

जिम नहीं जाती उर्फी जावेद

उर्फी को जिम पसंद नहीं है। वह फिट रहने के लिए रनिंग और योगा करती हैं। उनके दिन की शुरुआत 2 गिलास नींबू पानी से होती है। जिसे वह कभी भी मिस नहीं करतीं।

Image credits: Our own

नाश्ते में दलिया और ओटमील्स का सेवन

नाश्ते में उर्फी को दलिया खाना पसंद है वह ज्यादातर ओटमील्स का सेवन करती हैं। हफ्ते में एक बार ऑमलेट भी खाती हैं जो उन्हें हंगर कंट्रोल करने में मदद करता है। 

Image credits: instagram

मुगलई खाने की दीवानी उर्फी जावेद

उर्फी जावेद मुगलई खाने की दीवानी हैं। उन्होंने बिरयानी बहुत पसंद हैं। वहीं एक्ट्रेस नॉर्मल मील में दाल-चालव,रोटी,दही और फिश फ्राई खाती हैं। उन्हें बीन्स की सब्जी बेहद पसंद हैं। 

Image credits: instagram

7 बजे के बाद कुछ नहीं खाती उर्फी जावेद

उर्फी जावेद 7 बजे तक डिनर कर लेती हैं। वह डिनर में बेहद सिंपल खाना रोटी और स सब्जी खाना पसंद करती हैं। कभी-कभी वह नॉनवेज या फिर वेजीटेबल सूप को भी ऑप्शन बनाती हैं। 

Image credits: instagram

फिट रहने के लिए शुगर-कार्ब्स से बनाई दूरी

मोटापा कम करने के लिए उर्फी जावेद ने शुगर और हाई कॉर्ब्स प्रोडक्ट से दूरी बना ली हैं। वह इन दोनों को बिल्कुल नहीं छूती हैं जो उनके जीरो फीगर का असली राज है। 

Image credits: Our own
Find Next One