Lifestyle

भींग जाएगा समां जब 47 में पहनेंगी Mallika Sherawat जैसी समर ड्रेसेज

Image credits: Instagram

47 की उम्र में भी बेहद जवां दिखती हैं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत

फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 47 की उम्र में भी बेहद हॉट लगती हैं। फिटनेस और ड्रेस सलेक्शन मल्लिका को गॉर्जियस लुक देते हैं। डीप नेक को-ऑर्ड लुक को सेक्सी बना रहा है। 

Image credits: Instagram

गर्मियों में मल्लिका की तरह पहनें लाइट एम्ब्राइडरी फैब्रिक

गर्मियों में हल्के फैब्रिक वाले कुर्ते और पैंट्स बहुत अच्छे लगते हैं। आप भी मल्लिका की तरह व्हाइट कुर्ते संग लाइट फैब्रिक की पैंट मैच कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर वेलवेट वन पीस पिंक ड्रेस में स्टाइलिश मल्लिका

गर्मियों में वेलवेट फैब्रिक गरम करता है लेकिन आप किसी पार्टी वियर के लिए ऐसी ड्रेस जरूर चूज कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

सीक्वेंन ब्लाउज के साथ प्लेन जॉर्जेट साड़ी

गर्मियों में आप भी मल्लिका शेरावत का ये पार्टी लुक कैरी कर सकते हैं। गोल्डन सीक्वेंन ब्लाउज के साथ में  मैचिंग झुमके लुक को इनहेंस करेंगे। 

Image credits: Instagram

गर्मियों में जरूर ट्राई करें काफ्तान ड्रेस

गर्मियों में काफ्तान ड्रेस का ट्रेंड बहुत बढ़ जाता है। आप ऑनलाइन 600 से 1000 रुपये तक में लाइट फैब्रिक काफ्तान खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

चुनरी प्रिंट में वन पीस ड्रेस है बेहद डीसेंट

आपने चुनरी साड़ियों के बारे में जरूर सुना होगा। मल्लिका ने उसी प्रिंट में वन पीस ड्रेस पहनी है। ड्रेस के पफ स्लीव्स और डीप नेक लुक को डीसेंट बना रहा है। 

Image credits: Instagram

पोल्का डॉट में हॉल्टर नेक ड्रेस

समर आते ही पोल्का डॉट ड्रेस खूब पसंद की जाने लगती हैं। अगर आप हॉल्टर नेक ट्राई करोगे तो ज्यादा मोटे या पतले नहीं लगेंगे। 

Image credits: Instagram

बुढ़ापे में कहर ढा रहीं Malaika Arora, आप भी पहनें ये 8 Dress

व्रत में कमजोरी होगी छूमंतर,10 मिनट में तैयार करें ये 5 Drinks

हीरामंडी की हसीनाओं के इतने महंगे कपड़े कि खरीद लेंगे करोड़ों के फ्लैट

छोटे ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगे Sara Ali Khan के 8 Blouse Designs