सुंदर-सुशील-संस्कारी लगेंगी आप,वियर करें Jaya Kishori के Suit Designs
lifestyle Apr 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:facebook
Hindi
जया किशोरी का जन्मदिन
देश की जानी-मानी कथावाचक और मोटीवेशनल स्पीकर जया किशोर 13 अप्रैल को जन्मदिन मना रही हैं। युवा पीढ़ी उन्हें फॉलो करती हैं ऐसे में हम आपके लिए उनके लेटेस्ट सूट डिजाइन लेकर आए हैं।
Image credits: facebook
Hindi
फुल लेंथ अनारकली सूट
जया किशोरी फुल लेंथ अनारकली सूट में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है। डिफरेंट लुक के लिए आप सिल्वर चांदबालियां कैरी कर सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
चिकनकरी सूट डिजाइन
गर्मियों में चिकनकरी सूट बेस्ट हैं। आप भी हैवी फैब्रिक पर जया किशोरी जैसा सूट सिलवा सकती हैं। उन्होंने रोज कलर में सूट पहना है। आप भी पेस्टल रंग चुनें आजकल ये ट्रेंड में हैं।
Image credits: facebook
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सूट डिजाइन
जया किशोरी का पिंक फ्लोरल प्रिंट सूट किसी भी ओकेजन के लिए बेस्ट है। उन्होंने बेस मेकअप और नो जूलरी संग लुक पूरा किया। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
राजस्थानी सूट डिजाइन
राजस्थान सूट डिजाइन पार्टी के लिए परफेक्ट रहते हैं। आपको मार्केट में जया किशोरी जैसे सूट 1500-2 हजार के बीच मिल जाएंगे। जिन्हें आप हैवी झुमकों संग टीमअप कर गॉर्जियस लग सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
प्लेन शरारा सेट
समर लुक के लिए जया किशोरी का शरारा लुक ट्राई करें। उन्होंने लाइट रोज पिंक शरार के साथ मैंचिंग कुर्ती और पिंकिंश मेकअप वियर किया है जो एक्ट्रेक्टिव लुक दे रहा है।
Image credits: facebook
Hindi
वेलवेट सूट डिजाइन
हैवी सूट की तलाश है तो जया किशोरी की तरह गोटा पट्टी का वेलवेट सूट ले सकती है। 2-3 हजार में रेडीमेड आप इसे खरीद सकती हैं। कंट्रास्ट बनारसी दुपट्टा अटायर में चार चांद लगाएगा।
Image credits: facebook
Hindi
पटियाला सूट डिजाइन
डेली वियर के लिए जया किशोरी की कॉलर नेक कुर्ती और पटियाला रिक्रिएट करें। आजकल मार्केट में ऐसे सूट बिकने लगे हैं। बजट और क्वालिटी के हिसाब से इस सूट के कई पैर्टन मिल जाएंगे।