Lifestyle

Teen Age गर्ल्स लगेंगी Cute,जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी से सूट

Image credits: our own

नेवी ब्लू कुर्ता सेट

नेवी ब्लू कलर प्लेन कुर्ता सेट पर हल्का जरी का काम है। हर्षाली ने इसके साथ छोटी सी झुमकी पहनी है और  बिना मेकअप के लुक कम्प्लीट किया है।

Image credits: our own

चिकनकारी सूट

गर्मियों के लिए चिकनकारी कुर्ता सेट शानदार ऑप्शन होता है हर्षाली ने लाइट ब्लू कलर का चिकन का सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने बालों की ब्रेड और छोटी इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

येलो शरारा सेट

हल्दी के फंक्शन के लिए अगर आप येलो एथेनिक आउटफिट ढूंढ रही है तो हर्षाली का येलो कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ चांद बालियां शानदार लगेंगी।

Image credits: our own

ब्लू सिल्क कुर्ता सेट

ब्लू कलर के सिल्क कुर्ता सेट पर जरी का काम है। हर्षाली ने लाइट मेकअप किया है और कानों में बड़ी इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही है।

Image credits: our own

पर्पल अनारकली

पर्पल कलर के अनारकली के साथ हर्षाली ने मल्टी कलर दुपट्टा कैरी किया है। कानों में हैवी इयररिंग पहनी है और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own

व्हाइट चिकनकारी शरारा

अगर आप चिकनकारी शरारा ढूंढ रही है तो लखनऊ के लोकल बाजार में हर्षाली जैसे चिकनकारी शरारा सेट कम दाम में मिल जाएंगे। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

Bollywood Actresses जो  इस साल बनेंगी मां, तीसरी बिन ब्याही .....

मोटी बाजू को कहें बाय,वियर करें Sonkashi Sinha के Blouse Designs

Mother's Day: फैशन में नहीं Nita Ambani का जवाब,बेटी-बहुओं को देती मात

ललचा जाएंगी ननद-देवरानी, जब स्टाइल करेंगी 10 Trendy Blouse Designs