Lifestyle

Bollywood Actresses जो  इस साल बनेंगी मां, तीसरी बिन ब्याही .....

Image credits: our own

सितंबर में मां बन जाएंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण सितंबर में अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगी।  यह जानकारी दीपिका ने 29 फरवरी को दिया था।

 

 

Image credits: our own

यामी गौतम

यामी गौतम के पति आदित्य धर ने फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से यामी की प्रेगनेंसी की बात शेयर किया था।

 

 

Image credits: our own

मसाबा गुप्ता

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी मां बनने जा रही हैं। इस खुशखबरी को मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस से शेयर किया था।मसाबा बिन ब्याही मां नीना गुप्ता की बेटी हैं। 

 

 

Image credits: our own

ऋचा चड्ढा के घर गूंजेगी किलकारी

हीरा मंडी एक्ट्रेस इन दोनों हीरा मंडी की सफलता के साथ-साथ प्रेगनेंसी एंजॉय कर रही हैं। 9 फरवरी को ऋचा ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अनाउंस किया था।

Image credits: our own

काव्या गौड़ा

कन्नड़ एक्ट्रेस काव्य गौड़ा ने इंस्टाग्राम पर गोद भराई की तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्रेगनेंसी की घोषणा किया था।

Image credits: our own

अमाला पॉल

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला में डॉ स्वर के किरदार में नजर आईं थीं।  अभिनेत्री अमाला पॉल ने 8 जनवरी को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा किया था।

Image credits: our own

वरुण धवन

वरुण धवन इस साल पिता बन जाएंगे। उन्होंने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ 18 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी फन से शेयर किया।

Image credits: our own

मोटी बाजू को कहें बाय,वियर करें Sonkashi Sinha के Blouse Designs

Mother's Day: फैशन में नहीं Nita Ambani का जवाब,बेटी-बहुओं को देती मात

ललचा जाएंगी ननद-देवरानी, जब स्टाइल करेंगी 10 Trendy Blouse Designs

Mother's Day 2024: जवान बेटियों से ज्यादा इन मांओं के जलवे, एक तो...