मोटी बाजू को कहें बाय,वियर करें Sonakshi Sinha के Blouse Designs
lifestyle May 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज
ब्लैक बनारसी साड़ी को फ्यूजन टचअप देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। अगर हैवी ब्रेस्ट या फिर मोटी बाजू है तो इस तरह का डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
रेड-गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज
रेड-गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन से हैवी साड़ी तक पेयर किया जा सकता है। आप भी सोनाक्षी सिन्हा जैसा वी नेक शेप में सिलवा सकती हैं। ये फुल स्लीव-स्लीवलेस में दोनों में अच्छा लगेगा।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
आजकल फ्लोरल वर्क क्रेज में है। आप भी यूनिक ब्लाउज की तलाश में है तो 3डी प्रिंट पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी चोकर नेकलेस अटायर संग टीमअप किया है।
Image credits: insta
Hindi
सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन
सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन वी नेक पैर्टन पर कमाल की फिटिंग देते हैं। आप भी सोनाक्षी सिन्हा जैसा ब्लाउज श्रग के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
राउंड नेक ब्लाउज में आप सोनाक्षी जैसा हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज सिलवा सकती है। ये मोटे फैब्रिक पर हो तो ज्यादा फैंसी लुक देते हैं। आप इसे प्लेन साड़ी संग भी टीमअप करें।
Image credits: insta
Hindi
नूडल स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन
न्यूड कलर नेट साड़ी को सोनाक्षी सिन्हा ने सिल्वर नूडल स्ट्रिप ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी के लिए सिलवा सकती है। इसके साथ लॉन्ग-चोकर जूलरी अच्छी लगेगी।
Image credits: insta
Hindi
मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज
अगर हैवी ब्रेस्ट है तो सोनाक्षी सिन्हा जैसा मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने लॉन्ग पैंडेंट के साथ लुक पूरा किया है। आप भी सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।