Lifestyle

ललचा जाएंगी ननद-देवरानी, जब स्टाइल करेंगी 10 Trendy Blouse Designs

Image credits: Our own

डीप V नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक ब्लाउज स्टाइलिश लुक देते हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों संग वियर क सकती हैं। आप इसे टेलर से सिलवा सकती हैं। इस डिजाइन के साथ चोकर नेकलेस खिलेगा। 

Image credits: social media

इंफिनटी ब्लाउज डिजाइन

शीर साड़ी के साथ कियारा आडवाणी ने इंफिनिटी ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी यूनिक लुक के लिए इशे ट्राई करें। अगर सिलवा रही हैं तो फैब्रिक मोटा रखें।

Image credits: social media

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देते हैं। आप भी जाह्नवी कपूर जैसा ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। रेडीमेड 500-800 के अंदर ये डिजाइन आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram

नूडल्स स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग लुक के लिए नूडल्स स्ट्रिप पर ब्रालेट ब्लाउज चुनें। ये लहंगा-साड़ी को गजब लुक देते हैं। अगर आउटफिट हैवी है तो नो जूलरी लुक चुनें। वहीं अटायर हल्का है नेकलेस वियर करें। 

Image credits: insta

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज फैंसी लगते हैं। आप भी इसे रिक्रिएट करें। शिमरी या सीक्वेन फैब्रिक पर इसे सिलवा भी सकती हैं और रेडीमेड खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: instagram

ब्लाउज विद श्रग

आजकल हैवी ब्रालेट के साथ श्रग पहनने का चलन है। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो ये डिजाइन चुनें। लहंगा-स्कर्ट-प्लाजो तीनों संग ये सिजलिंग लुक देगा। 

Image credits: Our own

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन रॉयल लुक देने के लिए काफी है। आप भी टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। ये कॉटन,ऑर्गेंजा और कलमकारी साड़ी के साथ गॉर्जियस लुक देंगे।

Image credits: social media

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

बस्टियर शेप में कंगना रनौत का प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज गजब लगता है। आप भी पार्टी लुक के लिए वन थर्ड स्लीव में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। ब्लाउज के साथ हैवी जूलरी जंचेगी। 

Image credits: Instagram

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

फ्लोरल 3डी लहंगे के साथ डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सिजलिंग लग रहा है। अगर सेसी और ग्लैमरस लुक चाहिए तो इसे हैवी मल्टीलेयर नेकलेस संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Mother's Day 2024: जवान बेटियों से ज्यादा इन मांओं के जलवे, एक तो...

जमा देंगे महफिल में रंग, वियर करें Aditi Rao Hydari के 8 शरारा सेट

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की

देखने वालों की चमक जाएंगी आंखें!जब पहनेंगी 7 स्टाइलिश मिरर वर्क Blouse