Mother's Day: फैशन में नहीं Nita Ambani का जवाब,बेटी-बहुओं को देती मात
Hindi

Mother's Day: फैशन में नहीं Nita Ambani का जवाब,बेटी-बहुओं को देती मात

Hindi

अंबानी फैमिली की बैकबोन नीता अंबानी

नीता अंबानी ने अंबानी फैमिली को बखूबी संभाल कर रखा है। वह बहुओं श्लोका और राधिका को भी बेटी ईशा जैसा प्यार देती हैं। ऐसे में मदर्स डे के मौके पर उनकी चर्चा करना तो बनता हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बेटी-बहुओं को बराबर प्यार देती नीता अंबानी

नीता अंबानी ने आजतक ईशा,श्लोका और राधिका के बीच कोई फर्क नहीं किया लेकिन जब बात फैशन की आती है तब बहुएं छोड़िए बेटी ईशा अंबानी भी मां की पसंद के आगे फीकी पड़ जाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

फैशन में नहीं है नीता अंबानी का जवाब

अंबानी फैमिली में नीता अंबानी जैसा फैशन कोई नहीं कर सकता। ब्लैक बनारसी साड़ी में वह गॉर्जियस लग रही हैं। जिसमें जरी-रेशम,पुष्पजाल का वर्क है। उन्होंने 200 करोड़ का बाजबूंद पहना था।

Image credits: Our own
Hindi

रीगल कांजीवरम साड़ी

रीगल कांजीवरम साड़ी में नीता अंबानी का ग्रेस देखते ही बन रहा है। उन्होंने साड़ी के साथ हैवी एमराल्ड नेकलेस कैरी किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लू सिल्क साड़ी में नीता ंअंबानी गॉर्जियस डीवा लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को हैवी लुक देते हुए राउंड शेप में एमराल्ड नेकलेस कैरी किया है जो रिच और रॉयल लुक दे रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

कांजीपुरम साड़ी की दीवानी नीता अंबानी

नीता अंबानी कांजीपुरम साड़ी लवर हैं। रेड-गोल्डन कलर की साड़ी के साथ उन्होंने हीरे-पन्ने का बेशकीमती हार पहना है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। उनके जैसी जूलरी कोई भी नहीं पहन सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड सिल्क साड़ी में नीता अंबानी

नीता अंबानी की रेड सिल्क साड़ी रॉयल लुक दे रही है। उन्होंने हैवी डायमंड नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। उनकी ये साड़ी लाखों में होगी वहीं जूलरी करोड़ो में। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेटी ईशा अंबानी पहनती मां की जूलरी

नीता अंबानी के फैशन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेटी ईशा अक्सर मां की जूलरी पहनें नजर आती हैं। ऐसे में नीता अंबानी से ज्यादा फैशनेबल अंबानी फैमिली में कोई नहीं है।

Image credits: our own

ललचा जाएंगी ननद-देवरानी, जब स्टाइल करेंगी 10 Trendy Blouse Designs

Mother's Day 2024: जवान बेटियों से ज्यादा इन मांओं के जलवे, एक तो...

जमा देंगे महफिल में रंग, वियर करें Aditi Rao Hydari के 8 शरारा सेट

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की