इस देश में 1 साल तक मनाया जाता है Valentine's Day, खास है परपंरा
Hindi

इस देश में 1 साल तक मनाया जाता है Valentine's Day, खास है परपंरा

14 फरवरी को Valentine's Day
Hindi

14 फरवरी को Valentine's Day

14 फरवरी को दुनियाभर में Valentine's Day मनाया जा रहा है। आज के दिन स्पेशल वन से फीलिंग्स का इजहार कर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं।
 

Image credits: Freepik
Valentine's Day को लेकर परंपराएं
Hindi

Valentine's Day को लेकर परंपराएं

दुनिया के कई देशों में Valentine's Day को लेकर अलग-अलग रीति-रिवाज हैं। जो थोड़े अजीब हैं तो चलिए जानते हैं कि अन्य देशों में प्यार का ये दिन कैसे सेलिब्रेट होता है।
 

Image credits: Freepik
इटली
Hindi

इटली

 Valentine's Day पर ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देते हैं लेकिन इटली में औरतें अपने लविंग वन को गिफ्ट देती हैं। ये गिफ्ट स्पेशल चॉकलेट होती हैं जिसे वह खुद तैयार करती हैं।
 

Image credits: Freepik
Hindi

जापान

जापान में 14 फरवरी महिलाओं का दिन होता है जब वह अपने इमोशन शेयर करती हैं वहीं देश में 14 मार्च को पुरुषों का वैलेटाइन डे मनाया जाता है। जिसे व्हाइट डे कहते हैं।
 

Image credits: Freepik
Hindi

डेनमार्क

डेनमार्क में 14 फरवरी को क्रश को गुमनाम लेटर देना होता है जो भी चाहने वाला का नाम गेस कर लेता है उसे गिफ्ट के तौर पर ईस्टर अंडा दिया जाता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

वेल्स

वेल्स में प्यार के दिन लकड़ी के स्पून दिए जाते हैं जिसे लव स्पून कहते हैं। ये चम्मच लोग अपने लविंग वन के लिए तैयार करते हैं। इसे प्यार के कमिटमेंट के तौर पर जाना जाता है।
 

Image credits: Freepik
Hindi

साउथ कोरिया

साउथ कोरिया में Valentine's Day सालभर मनाया जाता है। ये महीने की 14 तारीख पड़ता है। इस दिन कपल एक-दूसरे को गिफ्ट से लेकर दूसरी चीजें देते हैं। 
 

Image credits: Freepik

Bf की आंखो का बनेंगी नूर ! स्टाइल करें पवित्र पुनिया के लहंगे 

कहीं सजा,कहीं अरेस्ट,इन देशों में Valentine's Day मनाने पर पाबंदी

नाइट क्लब में प्यार,फिर ऐसे Hardik Pandya ने नताशा को किया प्रपोज

महफिल में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Rashami Desai के ब्लाउज