Lifestyle

Bf की आंखो का बनेंगी नूर ! स्टाइल करें पवित्र पुनिया के लहंगे

Image credits: our own

पीला कॉटन लहंगा

अगर आप बसंत पंचमी में पीला लहंगा ट्राई करना चाहती हैं तो यह लहंगा बेस्ट है । पवित्र पुनिया ने इसके साथ हैवी चोकर और नथुनी कैरी किया है।  इस लहंगे को स्टाइल करके आप बहुत कूल लगेंगी।

Image credits: our own

फ्रिल लहंगा

सहेली की सगाई है तो यह इंडो वेस्टर्न लहंगा एकदम परफेक्ट है। इस पर सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी करें। आप महफिल में एकदम अलग लगेगी।

Image credits: our own

नेवी ब्लू एंब्रायडर्ड लहंगा

नेवी ब्लू एंब्रायडर्ड लहंगे के साथ हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज है।पवित्र पुनिया ने सिल्वर कलर की हैवी ज्वेलरी पेयर किया है।ऑनलाइन इस तरह का लहंगा ₹5000 तक आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

रेड फ्रिल लहंगा

रेड कलर के  लहंगे के साथ पवित्र पूनिया ने सिक्विन का ब्लाउज लगाया है साथ में रोज गोल्ड ज्वेलरी कैरी किया है। ऑफिस पार्टी के लिए यह लहंगा बेस्ट रहेगा।

Image credits: our own

ब्लैक लहंगा

ब्लैक कलर के जॉर्जेट लहंगे के साथ पवित्र पुनिया ने हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। और साथ में हैवी कुंदन ज्वैलरी कैरी किया है। आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

व्हाइट लहंगा

व्हाइट कलर का यह लहंगा बहुत ही एलिगेंट लग रहा है जिस पर पवित्र पुनिया ने सिल्वर कलर की बहुत ही सोबर ज्वेलरी कैरी किया है। इस लहंगे को स्टाइल करके आप बहुत ही शानदार लगेंगी।

Image credits: our own

रेड लहंगा

पवित्र पुनिया ने रेड कलर के लहंगा पर हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है साथ में सिल्वर ज्वेलरी पेयर किया है। MYNTRA पर इस तरह का लहंगा 3 से ₹4000 का आसानी से मिल जाएगा।

 

Image credits: our own

रेड सैटिन लहंगा

यह बहुत ही पारंपरिक लहंगा है जिस पर गोटे पत्ती और लेस का काम है पवित्र पुनिया ने इसके साथ ग्रीन और गोल्डन ज्वेलरी कैरी किया है। न्यूली वैडेड के लिए ये लहंगा बेस्ट रहेगा।

Image credits: our own

कहीं सजा,कहीं अरेस्ट,इन देशों में Valentine's Day मनाने पर पाबंदी

नाइट क्लब में प्यार,फिर ऐसे Hardik Pandya ने नताशा को किया प्रपोज

महफिल में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Rashami Desai के ब्लाउज

अब 500 की साड़ी में भी लगेंगी क्लासी, Try करें ये लुक