Lifestyle
अगर आप बसंत पंचमी में पीला लहंगा ट्राई करना चाहती हैं तो यह लहंगा बेस्ट है । पवित्र पुनिया ने इसके साथ हैवी चोकर और नथुनी कैरी किया है। इस लहंगे को स्टाइल करके आप बहुत कूल लगेंगी।
सहेली की सगाई है तो यह इंडो वेस्टर्न लहंगा एकदम परफेक्ट है। इस पर सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी करें। आप महफिल में एकदम अलग लगेगी।
नेवी ब्लू एंब्रायडर्ड लहंगे के साथ हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज है।पवित्र पुनिया ने सिल्वर कलर की हैवी ज्वेलरी पेयर किया है।ऑनलाइन इस तरह का लहंगा ₹5000 तक आसानी से मिल जाएगा।
रेड कलर के लहंगे के साथ पवित्र पूनिया ने सिक्विन का ब्लाउज लगाया है साथ में रोज गोल्ड ज्वेलरी कैरी किया है। ऑफिस पार्टी के लिए यह लहंगा बेस्ट रहेगा।
ब्लैक कलर के जॉर्जेट लहंगे के साथ पवित्र पुनिया ने हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। और साथ में हैवी कुंदन ज्वैलरी कैरी किया है। आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी पेयर कर सकती हैं।
व्हाइट कलर का यह लहंगा बहुत ही एलिगेंट लग रहा है जिस पर पवित्र पुनिया ने सिल्वर कलर की बहुत ही सोबर ज्वेलरी कैरी किया है। इस लहंगे को स्टाइल करके आप बहुत ही शानदार लगेंगी।
पवित्र पुनिया ने रेड कलर के लहंगा पर हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है साथ में सिल्वर ज्वेलरी पेयर किया है। MYNTRA पर इस तरह का लहंगा 3 से ₹4000 का आसानी से मिल जाएगा।
यह बहुत ही पारंपरिक लहंगा है जिस पर गोटे पत्ती और लेस का काम है पवित्र पुनिया ने इसके साथ ग्रीन और गोल्डन ज्वेलरी कैरी किया है। न्यूली वैडेड के लिए ये लहंगा बेस्ट रहेगा।